उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - uttarakhand latest news

सोमवार को मिले 32 नए कोरोना संक्रमित, चौबीस घंटे में दो मरीजों की मौत. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM त्रिवेंद्र, शाह ने की चमोली में राहत बचाव कार्यों की तारीफ. LBS अकादमी में बोले केरल के राज्यपाल, अफसर साकार करेंगे न्यू इंडिया का सपना. ऋषि गंगा झील पर क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम स्थापित. एक क्लिक में पढ़ें रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Feb 22, 2021, 9:01 PM IST

1.उत्तराखंड: सोमवार को मिले 32 नए कोरोना संक्रमित, चौबीस घंटे में दो मरीजों की मौत

उत्तराखंड में अभी तक कोरोना के कुल 96,719 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 93,230 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 411 केस एक्टिव हैं.

2.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM त्रिवेंद्र, शाह ने की चमोली में राहत बचाव कार्यों की तारीफ

दिल्ली में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की है. इस मुलाकात से उत्तराखंड के लिये खुशखबरी आई. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है.

3.LBS अकादमी में बोले केरल के राज्यपाल, अफसर साकार करेंगे न्यू इंडिया का सपना

मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में सात से नौ वर्ष की सेवा वाले अधिकारियों के लिए एमसीटीपी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया.

4.ऋषि गंगा झील पर क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम स्थापित, रियल टाइम होगी मॉनिटरिंग

एसडीआरएफ ने चमोली के रैणी में बनी झील की निगरानी के लिए क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम लगाया है, ताकि उस स्थान से लाइव ऑडियो और वीडियो कॉल की जा सके और हालात की पूरी जानकारी रहे. सिस्टम के जरिए अब झील पर लगातार नजर रखी जा रही है.

5.चमोली रेस्क्यू LIVE: रैणी में बनी झील पर लगाया गया क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम

एसडीआरएफ ने चमोली के रैणी में बनी झील की निगरानी के लिए क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम लगाया है. ताकि उस स्थान से लाइव ऑडियो और वीडियो कॉल की जा सके और हालात की पूरी जानकारी रहे.

6.HC ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को अवमानना नोटिस जारी किया, जानिए मामला

सोमवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा की एकल पीठ ने प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया. साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को अपना जवाब 3 सप्ताह के भीतर कोर्ट में पेश करने के आदेश भी दिए.

7.आईएमए ने कोरोनिल पर पतंजलि के दावे को बताया झूठा, हर्षवर्धन से मांगा स्पष्टीकरण

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कोरोनिल टैबलेट को लेकर पतंजलि के दावे पर आश्चर्य जताया है और कोरोनिल का समर्थन करने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि पंतजलि ने दावा किया था कि कोरोनिल दवा कोविड-19 को ठीक कर सकती है और साक्ष्यों के आधार पर इसकी पुष्टि की गई है.

8.BJP सांसद का अजीब बयान, कहा- गरीबों के पास गाड़ी नहीं, इसलिए पेट्रोल-डीजल के दामों का असर नहीं

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह ने अजीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी का गरीब लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. उनका कहना है कि पैसों वालों के पास वाहन हैं, उनपर ही इसका प्रभाव है.

9.'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' अभियान का पहला लक्ष्य 21 दिन में ही पूरा, जुड़े एक लाख लोग

आम आदमी पार्टी ने 21 दिन में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चलाए गए सदस्यता अभियान का एक लाख सदस्यों का लक्ष्य पूरा कर लिया है. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी जुटी हुई है.

10.बुजुर्ग ने पेट्रोल छिड़क किया आत्मदाह का प्रयास, मंत्री के भाई पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप

बाजपुर में एक महिला ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के भाई अमर पांडे पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. साथ ही न्याय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details