उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

चमोली आपदा में 8 महीने की वो गर्भवती 'मसीहा', जिसने 12 लोगों को बचाया. सीमांत गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश जारी. CM ने कई विकास योजनाओं को दी हरी झंडी. फिल्म ‘हिन्दुत्व’ का CM त्रिवेंद्र ने दिया मुहूर्त शॉट. रैणी में भंडारा हटाने से कांग्रेसी नाराज. 12 साल से ठंडे बस्ते में ग्लेशियर की स्टडी रिपोर्ट. एक क्लिक में पढ़िए उत्तराखंड की रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Feb 15, 2021, 8:58 PM IST

1.चमोली आपदा: 8 महीने की वो गर्भवती 'मसीहा', जिसने 12 लोगों को बचाया

डॉ. ज्योति अपनी डिलीवरी के लिए हिसार अपने घर जाना चाहती थीं, लेकिन इससे पहले की वो घर आ पाती चमोली में आपदा आ गई. जिस वजह से डॉ. ज्योति ना सिर्फ चमोली में रहीं, बल्कि उन्होंने तीन दिन बिना सोए घायलों का इलाज किया और इस दौरान उन्होंने 12 मजदूरों की जान भी बचाई.

2.सीमांत गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश जारी, सोमवार को चार शव मिले

आपदा में लापता हुए लोगों की तालाश में नौवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. सोमवार को मैठाणा बगड़ से एक और तपोवन टनल से 3 शव बरामद किए गए.

3.CM ने कई विकास योजनाओं को दी हरी झंडी, तबादलों पर नीतिगत प्रक्रिया को मंजूरी

उत्तराखंड में कर्मचारियों के तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नीतिगत प्रक्रिया को फिर से मंजूरी दी है. इसके तहत आने वाले सत्र में फिर से वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम के तहत ही कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे.

4.फिल्म ‘हिन्दुत्व’ का CM त्रिवेंद्र ने लिया मुहूर्त शॉट, खूबसूरत वादियों में होगी शूटिंग

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में फिल्म ‘हिन्दुत्व’ का मुहूर्त शॉट लिया. इस फिल्म के निर्देशक करण राजदान हैं. इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखण्ड में होगी. वहीं, फिल्म के मुख्य कलाकार आशीष शर्मा, सोनारिका, दीपिका चिखलिया, अनूप जलोटा और अंकित राज हैं.

5.NDPS कोर्ट से नशीले पदार्थों के तस्कर को अब तक की सबसे बड़ी सजा, जेल में रहेगा 20 साल

देहरादून की एनडीपीएस कोर्ट ने अफीम तस्कर को 20 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

6.रैणी में भंडारा हटाने से कांग्रेसी नाराज, धरने पर बैठे विधायक

रैणी में भंडारा हटाने से नाराज कांग्रेस नेता धरने पर बैठ गए हैं.

7.12 साल से ठंडे बस्ते में ग्लेशियर की स्टडी रिपोर्ट, चमोली ने भुगता खामियाजा

उत्तराखंड में ग्लेशियरों को लेकर तैयार स्टडी रिपोर्ट 12 साल से उपेक्षित है. इसका खामियाजा चमोली ने भुगता है.

8.मिशन 2022: त्रिवेंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही कांग्रेस

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस हर तरकीब अपना रही है. अब कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरने के लिए आरोप पत्र तैयार कर रही है.

9.जौनसार बावर में पीड़ित परिवारों से मिले प्रीतम सिंह, दी सांत्वना

सात फरवरी को चमोली आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश में नौवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभीतक रेस्क्यू टीम को कुल 56 शव मिल चुके हैं.

10.बेरोजगार आउटसोर्सिंग कर्मियों को महिला एवं बाल विकास विभाग देगा नियुक्ति

महिला एवं बाल विकास विभाग में पिछले साल से कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्यकाल पूरा हो गया था. जिसके बाद राज्यमंत्री रेखा आर्य और विभागीय निदेशक के बीच नई आउटसोर्स कंपनी को टेंडर आवंटित करने को लेकर लंबा विवाद चला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details