उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड की बड़ी खबरें

उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 96,431 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 92,469 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. हरिद्वार के 32 स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए MoU साइन किया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में उत्तर-प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एक क्लिक में पढ़िए उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Feb 5, 2021, 9:01 PM IST

1.उत्तराखंड: शुक्रवार को मिले 47 नए संक्रमित, 24 घंटे में तीन की मौत

उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 96,431 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 92,469 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 945 केस एक्टिव हैं.

2.हल्द्वानी: मेयर ने किया ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क का शिलान्यास

शहर के चार मुख्य पार्क को ओपन जिम के रूप में विकसित करने का उद्देश्य लोगों की दिनचर्या के साथ सेहत को ठीक रखना है.

3.विदेशी महिला से दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने दोषी को सुनाई दस साल की सश्रम सजा

मामला 2019 का है. पीड़िता ने मुनिकीरेती थाने में दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

4.हरिद्वार: CM त्रिवेंद्र के निर्देश पर UP राजकीय निर्माण निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में उत्तर-प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के लेखाकार राधेश्याम ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी थी.

5.विकासनगर: डंपर ने वाहनों को मारी टक्कर, तीन घायल

विकासनगर में एक डंपर ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी.

6.शराब के नशे में रॉन्ग साइड बस चलाता रहा चालक, टला बड़ा हादसा

हरिद्वार में उत्तराखंड परिवहन निगम का बस चालक शराब के नशे में बस को तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड में चला रहा था. वहीं पुलिस के रोकने पर चालक ने बस को और तेज कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है.

7.वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के मौके पर प्रदेशभर में किये जा रहे विशेष कार्यक्रम

रुद्रप्रयाग में आज जखोली तहसीलदार की अध्यक्षता में उत्तरी एवं दक्षिणी रेंज के अधिकारियों की बैठक हुई. वहीं, सुरई वन रेंज में आज वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सरपुड़ा गांव में वन विभाग द्वारा वनों को अग्नि से बचाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया.

8.रायवाला में ग्रामसभा की भूमि पर भू-माफिया का कब्जा, मौन प्रशासन

रायवाला में ग्रामसभा की भूमि पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है. जिसकी शिकायत प्रधान ने प्रशासन से की है.

9.गैस सिलेंडर चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

गैस सिलेंडर चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, कोर्ट में पेशी के बाद दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया. जबकि एक आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

10.हरिद्वार के 32 स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए MoU साइन

हरिद्वार के 32 स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए MoU साइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details