उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 96,384 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 92,372 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. उत्तराखंड के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में हरिद्वार के रानीपुर से एक और घोटालेबाज शैक्षणिक संस्थान के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व सीएम हरीश रावत के कुमाऊं दौरे पर भाजपा संगठन ने निशाना साधा है. मुख्यमत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड की 4 मेगावाट क्षमता की काली गंगा प्रथम लघु जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया. ऐसे ही पढ़ें रात 9 बजे तक उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Feb 4, 2021, 9:02 PM IST

1.उत्तराखंड: गुरुवार को मिले 103 नए संक्रमित, 24 घंटे में चार की मौत

उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 96,384 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 92,372 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 1002 केस एक्टिव हैं.

2.उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाला: हरिद्वार के घोटालेबाज शिक्षण संस्थान का प्रिंसिपल गिरफ्तार

उत्तराखंड के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में हरिद्वार के रानीपुर से एक और घोटालेबाज शैक्षणिक संस्थान के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है.

3.हरदा के कुमाऊं दौरे पर भाजपा संगठन ने साधा निशाना, सुरेश जोशी ने दी खुली बहस की चुनौती

पूर्व सीएम हरीश रावत के कुमाऊं दौरे पर भाजपा संगठन ने निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने उन्हें खुली बहस की चुनौती भी दी है.

4.रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण, पूर्व सीएम हरदा को भी दी सलाह

मुख्यमत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड की 4 मेगावाट क्षमता की काली गंगा प्रथम लघु जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया.

5.जब गांव की चौपाल बनीं स्कूल, दादी से लेकर बुआ और नानी हो रहीं शिक्षित

उत्तरकाशी के विकासखंड भटवाड़ी के लोन्थरु और सिरोर गांव में बुजुर्ग महिलाएं चौपाल के माध्यम से शिक्षित हो रहीं हैं.

6.महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार का फूंका पुतला

श्रीनगर में महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया.

7.सड़क किनारे मिला मृत कौवा, जांच में जुटा वन विभाग

रुद्रपुर में सड़क किनारे मृत कौवा मिलने से हड़कंप मच गया है.

8.दो दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे मदन कौशिक, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

हल्द्वानी पहुंचे मदन कौशिक ने आज अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा गैरसैंण को सरकार एक आधुनिक शहर की तरह विकसित करने जा रही है. जहां सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है.

9.आप ने अल्मोड़ा विधानसभा में वीडियो वैन को दिखाई हरी झंडी

अल्मोड़ा विधानसभा में आप पार्टी ने सदस्यता अभियान को लेकर ”उत्तराखंड में भी केजरीवाल” कार्यक्रम के तहत एक वीडियो वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो पूरे विधानसभा क्षेत्र में जाकर आप का प्रचार-प्रसार करेगी.

10.उत्तराखंड में चल रही थी 'स्पेशल-26' जैसे ठगी, STF ने किया इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़

उत्तराखंड एसटीएफ ने जिस गिरोह का खुलासा किया है, वो बॉलीवुड फिल्‍म स्पेशल 26 तर्ज पर युवाओं को अपने जाल में फंसता था और फिर से उनसे प्रति व्यक्ति 10 लाख रुपए की ठगी करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details