उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और राकेश टिकैत को अपना समर्थन दिया. नारायणबगड़ विकासखण्ड के हरमनी गांव के दो युवकों पर भालू ने हमला कर दिया. बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पढ़िए उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Jan 31, 2021, 9:22 PM IST

1.गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राकेश टिकैत से की मुलाकात

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और राकेश टिकैत को अपना समर्थन दिया.

2.चमोली: भालू ने दो युवकों पर किया घायल, आतंक से परेशान ग्रामीण

नारायणबगड़ विकासखण्ड के हरमनी गांव के दो युवकों पर भालू ने हमला कर दिया. जिले में दशोली ब्लॉक के फर्स्वाणफाट क्षेत्र में भी लगातार हो रहे भालू के आतंक से ग्रामीण डरे हुए हैं. भालू एक के बाद एक मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है.

3.सफाईकर्मी के साथ मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही मामले में दो आरोपी अभी भी फरार है.

4.डोईवाला: वन विभाग और मातृभूमि सेवा संगठन से जुड़े लोगों ने चलाया सफाई अभियान

वन विभाग और मातृभूमि सेवा संगठन से जुड़े लोगों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग पर सफाई अभियान चलाया.

5.हरिद्वारः राम मंदिर निर्माण के लिए महंत ने दिए 62 हजार रुपए दान

हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान राम का अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद हरिद्वार में सभी साधु-संतों और लोगों के घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा कर रही है. इसी कड़ी में महंत अरुण दास ने राम मंदिर निर्माण के लिए 62 हजार रुपए का चेक विश्व हिंदू परिषद को दिया है.

6.गजब: ये कलाकार गाय के गोबर और मिट्टी से करता है पेंटिंग, जानें कैसे

उत्तराखंड में एक ऐसा चित्रकार है, जो अपनी चित्रकारी में रंगों की जगह मिट्टी और गोबर का प्रयोग करता है. इसके लिए कीर्तिंनगर निवासी चित्रकार जय कृष्ण पैन्यूली जब कभी किसी यात्रा पर जाते हैं तो उस जगह की मिट्टी अपने साथ ले आते हैं.

7. कुनबा बढ़ाने में जुटी कांग्रेस, हल्द्वानी में 26 लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ

आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक साल की ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है.

8.1 फरवरी से दो दिवसीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन, सीएम भी होंगे शामिल

देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन 1 फरवरी से शुरू होने जा रहा है.

9.अगवा नाबालिग को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़ में अगवा नाबालिग युवती को बलुवाकोट पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है. साथ ही नाबालिग को अगवा करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

10.चंपावत: व्यापार संघ का वन पंचायत भवन में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

व्यापार संघ का रविवार को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि नवीन वर्मा प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे. समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा की व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details