उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

प्रदेश में अभी 5444 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 89,218 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 13 लोगों की मौत हुई है. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल को कोरोना वैक्सीन का स्टोरेज सेंटर बनाया गया है, जहां करीब पहले चरण के लिए 10 लाख डोज रखी जाएगी. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के नये गर्जिया पर्यटन जोन का विधिवत तरीके से लोकार्पण किया. गर्जिया पर्यटन जोन पांच हजार हेक्टेयर में फैला हुआ है.

top ten
top ten

By

Published : Dec 26, 2020, 9:01 PM IST

1-उत्तराखंड में कोरोनाः शनिवार को मिले 374 नए केस, 13 की मौत

प्रदेश में अभी 5444 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 89,218 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 13 लोगों की मौत हुई है.

2-कोरोना को मात देने की तैयारी, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में बना वैक्सीन स्टोरेज सेंटर

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल को कोरोना वैक्सीन का स्टोरेज सेंटर बनाया गया है, जहां करीब पहले चरण के लिए 10 लाख डोज रखी जाएगी.

3-वन मंत्री ने गर्जिया पर्यटन जोन का किया लोकार्पण, पर्यटकों को दी नई सौगात

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के नये गर्जिया पर्यटन जोन का विधिवत तरीके से लोकार्पण किया. गर्जिया पर्यटन जोन पांच हजार हेक्टेयर में फैला हुआ है.

4-उत्तराखंड: 'आप' का साथ छोड़ कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त हो, लेकिन प्रदेश में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को आप के कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा है.

5-किच्छा महाविद्यालय में वाई-फाई सेवा शुरू, विधायक ने किया शुभारंभ

जनपद के किच्छा डिग्री कॉलेज में फ्री वाई-फाई सेवा शुरू हो गई है. जिसका शुभारंभ किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने किया. इस दौरान कॉलेज प्रशासन सहित तमाम बीजेपी नेता उपस्थित रहे.

6-हल्द्वानीः ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ने लगाई फांसी

मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवती ने घर में फंदा लगाकर फांसी लगा ली. युवती की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस के अनुसार, युवती ब्यूटी पार्लर में काम करती थी.

7-इंदिरा हृदयेश ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल, कहा- जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर नहीं अधिकारी

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर इंदिरा हृदयेश ने सवाल इंदिरा हृदयेश है. उन्होंने कहा पुलिस और सरकार अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को लेकर गंभीर नहीं है.

8-श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिले 18 नए प्रोफेसर, 12 ने किया ज्वाइन

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को 18 नए प्रोफेसर मिल गए हैं. इनमें 12 ने ज्वाइन कर लिया है. जल्द ही 6 अन्य डॉक्टर भी अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे.

9-सोबला-तिदांग मोटरमार्ग डामरीकरण की आड़ में अवैध खनन, ठेकेदार पर लगे आरोप

चीन सीमा को जोड़ने वाली सोबला-तिदांग सड़क पर डामरीकरण का कार्य कर रहे ठेकेदार पर अवैध खनन के आरोप लगे हैं. अवैध खनन पर लगाम लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम धारचूला को ज्ञापन सौंपा है.

10-उत्तराखंड STF और यूपी पुलिस का बिजनौर में ऑपरेशन, वांटेड क्रिमिनल केडी को लगी गोली

उत्तराखंड एसटीएफ और यूपी पुलिस बिजनौर में इनामी बदमाश कुलदीप सिंह का पीछा कर रही है. कुलदीप को गोली लगी है और वह अपने साथियों के साथ गन्ने के खेतों में छिप गया है. पुलिस फिलहाल पूरे इलाके में कॉम्बिंग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details