- उत्तराखंड में कोरोनाः बुधवार को मिले 564 नए केस, 8 की मौत
प्रदेश में अभी 5507 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 87,940 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 8 लोगों की मौत हुई है. - हरक सिंह को मिला विपक्ष का साथ, कहा- 'भाजपा में जाकर कैसे हो गए बेईमान
कर्मकार कल्याण बोर्ड मामले में कांग्रेस हरक सिंह रावत के पक्ष में उतर आई है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सवाल किया कि कांग्रेस में ईमानदार रहे हरक सिंह बीजेपी में जाकर बेईमान कैसे हो गए? - CM के औद्योगिक सलाहकार की कंपनी पर 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, मदन कौशिक ने नकारा
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को विपक्ष ने भ्रष्टाचार के कई मुद्दों को नियम 310 के तहत सदन में उठाया. इनमें से कई मामलों को कोर्ट में होने की वजह से सुना नहीं गया. वहीं, मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार से जुड़े एक मामले को नियम 58 के तहत चुना गया. जिस पर सरकार का जवाब सुनकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. - यौन शोषण मामले में विधायक महेश नेगी का होगा DNA टेस्ट
यौन शोषण के आरोप में घिरे द्वाराहाट विधायक महेश नेगी को देहरादून सीजेएम कोर्ट ने 24 दिसंबर को 11 बजे कोर्ट में पेश होकर डीएनए सैंपल देने के आदेश दिए हैं. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से इस दौरान मेडिकल स्टाफ को भी अदालत में मौजूद रहने को कहा गया है. - त्रिवेंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक को किया सस्पेंड
त्रिवेंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला को निलंबित कर दिया है. - क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक, CM की सद्बुद्धि के लिए सांकेतिक उपवास रखेंगे हरदा
पूर्व सीएम हरीश रावत ने आयोजनों पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले को अनुचित ठहराया है. हरीश रावत ने कहा प्रतिबंध के विरोध में कल वे सांता क्लॉज का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए अपने आवास पर सांकेतिक उपवास करेंगे. - उपलब्धि: नौसेना में अहम जिम्मेदारी संभालेंगे पौड़ी के वाइस एडमिरल संदीप नैथानी
वाइस एडमिरल संदीप नैथानी को भारतीय नौसेना में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण के नियंत्रक का चार्ज दिया गया है. - शीतकालीन सत्रः एक बार फिर सड़क पर उतरे राज्य आंदोलनकारी, पुलिस ने रोका
उत्तराखंड शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने विधानसभा भवन का घेराव करने की कोशिश की. लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रिस्पना पर ही रोक लिया. - हरिद्वारः 15 साल की मासूम को गर्भवती करने वाला गिरफ्तार
हरिद्वार में 15 साल की मासूम को गर्भवती करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो में धाराएं जोड़ी गई हैं. - वर्ष 2021 के लिए अवकाशों की सूची जारी, हरेला पर्व सार्वजनिक अवकाश में शामिल
सरकार ने हरेला पर्व को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. सरकार द्वारा जारी साल 2021 की सार्वजनिक अवकाश सूची में हरेला पर्व को भी शामिल किया गया है. आगामी वर्ष के लिए 24 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - winter session
प्रदेश में अभी 5507 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 87,940 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 8 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार से जुड़े एक मामले को नियम 58 के तहत चुना गया. जिस पर सरकार का जवाब सुनकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM