उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

उत्तराखंड और पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया. भारत माता मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सत्यमित्रानंद के स्मृति सदन का लोकार्पण करेंगे CM. त्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 74,340 पहुंचा. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सूर्यधार झील का उद्घाटन. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Nov 29, 2020, 9:00 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

  1. किसान आंदोलन की आड़ में पाकिस्तान जिंदाबाद और खालिस्तान के नारे लग रहे हैं- दुष्यंत गौतम
    बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के अलावा उत्तराखंड और पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन के नाम पर पंजाब में खालिस्तान और पाकिस्तान के नारे लग रहे हैं.
  2. भारत माता मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सत्यमित्रानंद के स्मृति सदन का लोकार्पण करेंगे CM
    कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भारत माता मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सत्यमित्रानंद की स्मृति सदन का लोकार्पण एवं समाधि मंदिर का शिलान्यास करेंगे.
  3. प्रदेश में आज मिले 389 कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में आठ लोगों की मौत
    प्रदेश में अभी भी 4970 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 74,340 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर आठ लोगों की मौत हुई है.
  4. UKSSSC ने कोरोनाकाल में सहायक लेखाकार पद के लिए करवाई परीक्षा, 37% अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
    अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आज पंतनगर विश्वविद्यालय के लिए सहायक लेखाकार के 93 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया. जिसमें आज विभिन्न केंद्रों पर लिखित परीक्षा करवाई गई.
  5. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सूर्यधार झील का उद्घाटन
    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सूर्यधार झील को आज जनता को समर्पित कर दिया है. सूर्यधार झील स्वयं सेवक और समाजसेवी स्व. गजेन्द्र दत्त नैथानी के नाम से जानी जाएगी.
  6. कार्तिकेय धाम में देव दीपावली का शुभारंभ, सतपाल महाराज ने भी किए दर्शन
    अखण्ड जागरण कर कार्तिक स्वामी सहित तैतीस कोटि देवी-देवताओं का आह्वान किया गया. देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी के तीर्थ में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देव दीपावली का शुभारंभ किया गया.
  7. उत्तराखंड के किसानों का दिल्ली कूच, कांग्रेसियों ने फूंका मोदी सरकार का पुतला
    केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर किसानों ने शुरू किया आंदोलन और बड़ा रूप लेता जा रहा है. पंजाब और हरियाणा के किसानों के साथ अब उत्तराखंड के किसान भी मैदान में उतर गए हैं.
  8. इंडियन आइडल सीजन-12 में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे उत्तराखंड के पवनदीप
    चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप राजन इन दिनों इंडियन आइडल के सीजन-12 में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं. इंडियल आइडल जैसे लोकप्रिय शो में पवनदीप का चयन होना पूरे उत्तराखंड के लिए सम्मान की बात है.
  9. अचानक हाई-वे पर आ धमके गजराज , लोगों की थमी सांसें
    राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर पांचवीं मिल के पास एक हाथी के अचानक आ जाने से सड़क पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हाथी को देखकर वाहन चालकों और यात्रियों में हड़कंप मच गया.
  10. लॉकडाउन की चुनौतियों से देहरादून ZOO ने पाया पार, पर्यटकों की संख्या बढ़ने से सुधरे हालात
    लॉकडाउन की वजह से देहरादून चिड़ियाघर करीब सात महीने तक बंद रहा था. जिससे जू प्रशासन के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था. हालांकि, अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details