उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड अपडेट समाचार

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71,256 पहुंचा. सीएम और अखाड़ा परिषद की बैठक, 15 फरवरी के बाद कुंभ के स्वरूप पर फैसला. ऋषिकेश में शिवपुरी के पास निर्माणधीन पुल क्षतिग्रस्त, 14 मजदूरों को किया रेस्क्यू. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Nov 22, 2020, 8:59 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

  1. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
    उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है.
  2. प्रदेश में आज मिले 466 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में नौ लोगों की मौत
    उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71,256 पहुंच गया है, जबकि 65,102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1155 लोगों की जान जा चुकी है.
  3. महाकुंभ 2021: सीएम और अखाड़ा परिषद की बैठक, 15 फरवरी के बाद कुंभ के स्वरूप पर फैसला
    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास पर अखाड़ा परिषद् के साथ हरिद्वार महाकुंभ 2021 की तैयारियों के संबध में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ मेला अपने दिव्य एवं भव्य स्वरूप में होगा.
  4. ऋषिकेश: शिवपुरी के पास निर्माणधीन पुल क्षतिग्रस्त, 14 मजदूरों को किया रेस्क्यू
    ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर शिवपुरी के पास एक निर्माणधीन फोरलेन पुल लेंटर डालने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है. इस दुर्घटना में 14 मजदूरों के मलबे के नीचे दबे होने की सूचना थी.
  5. गंगा स्कैप चैनल शासनादेश निरस्त करने पर हरदा ने सीएम त्रिवेंद्र को दी बधाई
    त्रिवेंद्र सरकार ने गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने वाले पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासनादेश को रद्द कर दिया है. वहीं, त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले का पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्वागत किया है.
  6. 29 नवंबर को सीएम करेंगे सूर्यधार परियोजना का उद्घाटन
    डोईवाला विधानसभा के भोगपुर में बनाई गई सूर्यधार परियोजना का उद्घाटन 29 नवंबर को सीएम द्वारा किया जाएगा. सिंचाई विभाग द्वारा लगभग 50 करोड़ की लागत से सूर्य धार परियोजना का कार्य किया गया है.
  7. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एमसी बधानी ने ज्वाइन की कांग्रेस
    भारतीय सेना से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एमसी बधानी ने कांग्रेस का हाथ थामा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम की मौजूदगी में बधानी को पार्टी सदस्यता दिलाई गई.
  8. सतपुली और खैरासैंण झील का जल्द होगा निर्माण: सतपाल महाराज
    उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सतपुली और खैरासैंण झील का निर्माण भी सरकार की प्राथमिकताओं में है. मुख्यमंत्री शीघ्र ही इन झीलों के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे.
  9. देहरादून: हाउस टैक्स कलेक्शन के लिए निगम इस साल नहीं लगाएगा कैंप
    मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि जब तक राज्य सरकार से आदेश नहीं मिलता है, तब तक वार्डों में कैंप नहीं लगाए जाएंगे. साथ ही जो हाउस टैक्स जमा नहीं हो रहा है, उसको भी तेज करने का काम करेंगे.
  10. उत्तराखंड: शासनादेश में संशोधन के बाद सरप्लस शिक्षकों का होगा समायोजन
    शिक्षकों को समायोजन के लिए जारी शासनादेश में गलती की वजह से पिछले 2 महीने से शिक्षकों का समायोजन रुका हुआ है. अब इस आदेश को संशोधन के लिए शासन को भेजा गया है. लिहाजा, संशोधित आदेश की कॉपी आने के बाद ही शिक्षकों का समायोजन किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details