उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

भारतीय जनता पार्टी ने प. बंगाल में जीत हासिल करने के लिए विशेष रणनीति बनाई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Nov 18, 2020, 9:03 PM IST

1-जानें, कितना कारगर है भाजपा का 'मिशन प. बंगाल'

भारतीय जनता पार्टी ने प. बंगाल में जीत हासिल करने के लिए विशेष रणनीति बनाई है. 11 नेताओं की एक खास टीम बनाई गई है, जो पार्टी की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखेगी.

2-उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर, मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना को मंजूरी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रिमंडल ने स्व. विधायक सुरेंद्र सिंह जीना को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्य रूप से कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्ताव सामने आए. जिसमें 11 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है. वहीं, दो प्रस्तावों को अगली कैबिनेट के लिए प्रस्तावित किया गया है.

3-एक आईएएस, तेरह दिन और तीन तबादले, जानिए वजह

तेरह दिन में तीन ट्रांसफर देख चुकी आईएएस अधिकारी वंदना सिंह को उत्तराखंड का 'अशोक खेमका' कहा जाने लगा है.

4-सिडकुल घोटाला: शासनादेश दरकिनार कर ब्लैक लिस्टेड संस्था को दिया काम, 56 फाइलों में मिली गड़बड़ी

उत्तराखंड के चर्चित सिडकुल निर्माण घोटाले से जुड़ी जांच की 56 और फाइलों की समीक्षा गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार द्वारा की गई. अधिकांश फाइलों में वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं.

5-कुंभ से पहले पूरा हो जाएगा देहरादून-हरिद्वार हाईवे का काम

देहरादून-हरिद्वार के बीच चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का कार्य हरिद्वार महाकुंभ 2021 से पहले होने की उम्मीद है. जिससे लोगों का सफर आसान होगा.

6-बहन के जेठ ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया रेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

रामनगर कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर भाभी की नाबालिग बहन से रेप करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपी ने शादी के बहाने पीड़िता के साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे. पीड़िता के गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

7-फ्री बिजली और पानी पर हरदा का सेल्फ गोल, कांग्रेस ने ही खड़े किए सवाल

आम आदमी पार्टी की तर्ज पर हरीश रावत ने उत्तराखंड में मुफ्त बिजली पानी देने का जो दांव चला है, उसकी पहले ही कदम पर हवा निकल गई है. उत्तराखंड कांग्रेस संगठन ने ही पूर्व मुख्यमंत्री की इस घोषणा को नकार दिया है.

8-दबंगों ने की नाबालिग के साथ रेप की कोशिश, कामयाब न होने पर काटी नाक

बागेश्वर केकाफलीगैर तहसील क्षेत्र में दबंगों ने शराब के नशे में घुत होकर घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. हालांकि जब वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने पीड़िता की नाक काट दी और घर में रखी नगदी व लाखों रुपए के जेवरात लूटकर फरार हो गए.

9-उत्तराखंड: कोरोना के 420 नए मरीज, 24 घंटे में 9 की मौत

उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 420 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 69,307 पहुंच गया है, जबकि 63,420 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1128 लोगों की जान जा चुकी है.

10-गजब: सात साल बाद महिला को स्कूटी का मिला नो हेलमेट का चालान, जानिए वजह

एक महिला को सात साल पहले बेची गई स्कूटी का नो हेलमेट का चालान मिला है. जिसके बाद महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने सात साल पहले एक कबाड़ी को अपनी स्कूटी बेच दी थी और अब सात साल बाद उसे उक्त स्कूटी का नो हेलमेट का चालान मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details