उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - uttarakhand top 10 news

बुधवार को शाम 4 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. पलायन से निर्जन होने के बाद 'भुतहा गांव' अब धीरे-धीरे आबाद हो रहे हैं. पढ़िए राज 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Nov 17, 2020, 9:00 PM IST

1-देहरादून: त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक कल, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

बुधवार को शाम 4 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

2-'भुतहा गांव' में लौटी 'जिंदगी', फिर आबाद हुआ सिमली गांव

उत्तराखंड के कीर्तिनगर का सिमली गांव 90 के दशक में तब चर्चा में आया था. जब पलायन के बाद पूरे गांव में मात्र एक परिवार बचा हुआ था और स्थानीय लोग सिमली को भुतहा गांव का दर्जा दे चुके थे. लेकिन अब हालात एकदम उलट है. पलायन से निर्जन होने के बाद 'भुतहा गांव' अब धीरे-धीरे आबाद हो रहे हैं.

3-कांग्रेस का आरोप, यौन शोषण मामले में MLA महेश नेगी को बचाने में जुटी सरकार

कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के MLA महेश नेगी को बचाने लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसीलिए इस मामले को पौड़ी ट्रांसफर किया गया है.

4-उत्तराखंड: आज मिले कोरोना के 429 नए मरीज, 24 घंटे में तीन की मौत

उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 429 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 68,887 पहुंच गया है, जबकि 62,995 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1119 लोगों की जान जा चुकी है.

5-देहरादून: सुद्दोवाला जेल से कैदी फरार, धरपकड़ के लिए शहरभर में की गई नाकेबंदी

देहरादून की सुद्दोवाला जेल प्रशासन पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. आज एक कैदी जेल के गेट से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने कैदी की गिरफ्तारी के लिए शहरभर में नाकेबंदी की है.

6-गंगा में डूबने से महिला की मौत, हादसा या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

हरिद्वार के डाम कोठी के पास ओम पुल से एक महिला गंगा में गिर गई. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन तक महिला की मौत हो गई थी. लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है.

7-दून नगर निगम में स्ट्रीट वेंडरों के लिए लोन मेला, मिलेगा 10 हजार का लोन

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों के लिए नगर निगम परिसर में 18 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक दो दिवसीय लोन मेला लगाया जाएगा. इस मेले के जरिए पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर 10 हजार रुपए के लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे. जिसका ब्याज सरकार की ओर से वहन किया जाएगा.

8-विधानसभा निर्वाचक नामावली का किया जाएगा पुनरीक्षण, अभी तक जोड़े जा चुके हैं 30,040 नए मतदाता

भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन नियमावली 2020-21 को 7 फरवरी 2020 के आधार पर पुनरीक्षण करने का कार्य शुरू कर दिया है. इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन नामावली 2020-21 को 7 फरवरी 2020 के आधार पर पुनरीक्षण शुरू कर रहा है.

9-राजाजी में बाघों का कुनबा बढ़ाने की कवायद तेज, मोतीचूर-धौलखंड रेंज में शिफ्ट किए जाएंगे बाघ

प्रदेश के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से कुछ बाघों को राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट किए जाने की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. नवंबर के अंत तक पांच बाघों को मोतीचूर-धौलखंड क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा. यह प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी.

10-लक्सर: नायब तहसीलदार की नियुक्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशलपाल सिंह और अधिवक्ताओं ने टीम ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए लक्सर तहसील में नायब तहसीलदार के नियुक्ति की मांग की है. अधिवक्ताओं का कहना है कि पिछले कई माह से लक्सर तहसील मुख्यालय पर नायब तहसीलदार का पद खाली पड़ा है. जिसके चलते कई कामकाज ठप पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details