उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड अपडेट समाचार

पीएम मोदी की अपील, दीपावली पर वीर जवानों के नाम जलाएं दीये. प्रदेश में आज मिले 467 कोरोना के नए मरीज, 67,706 पहुंचा संक्रमितों आकंड़ा. केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दिया दिवाली का तोहफा, CM ने प्रदेशवासियों को दी बधाई. 5.51 लाख दियों से जगमग हुई श्री राम की अयोध्या. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Nov 13, 2020, 9:01 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

  1. पीएम मोदी की अपील, दीपावली पर वीर जवानों के नाम जलाएं दीये
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दीपावली पर देशवासियों से वीर जवानों के नाम दीये जलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमारे शब्द सैनिकों के साहस के लिए उनके प्रति आभार की भावना के साथ न्याय नहीं कर सकते.
  2. कोरोना: प्रदेश में आज मिले 467 नए मरीज, 67,706 पहुंचा संक्रमितों आकंड़ा
    उत्तराखंड में 467 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 67,706 पहुंच गया है. जबकि 61,732 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
  3. केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दिया दिवाली का तोहफा, CM ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
    केंद्र सरकार ने हरिद्वार महाकुंभ 2021 को देखते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत राज्य को ₹84.85 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की है. वहीं, आज मुख्यमंत्री आवास पर दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम ने सभी प्रदेशवासियों को धनतेरस व दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
  4. बुग्यालों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने बनाई रणनीति, शासन को भेजा 40 लाख रुपए का प्रस्ताव
    रुद्रप्रयाग के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बुग्यालों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने कार्य योजना बनाई है. पहले चरण में 40 लाख की धनराशि का प्रस्ताव शासन को भेजा है.
  5. 5.51 लाख दियों से जगमग हुई श्री राम की अयोध्या
    राम की पैड़ी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव के कार्यक्रम के दौरान दिया जलाया. आज आयोध्या में सरयू के तट पर 5.51 लाख दिए जलाए गए.
  6. जल जीवन मिशन: पेयजल कनेक्शन देने में देहरादून टॉप, 85% टारगेट किया अचीव
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में जल जीवन मिशन की घोषणा की थी. इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य साल 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में पाइप जलापूर्ति (हर घर जल) सुनिश्चित करना है.
  7. उत्तराखंड: ग्रीन पटाखों को लेकर असमंजस में दुकानदार और ग्राहक, जानकारी का अभाव
    पटाखों के कारोबार से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि बिना सोचे समझे ऐन वक्त पर जिस तरह से पटाखों की बिक्री पर रोक लगी है, वो व्यापारियों की बची-खुची कमर तोड़ने के लिए काफी है.
  8. गैरसैंण में जल्द स्थापित होगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, पहाड़ का युवक भी बनेगा 'स्मार्ट'
    सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थानीय स्तर पर लोगों की आर्थिकी में सुधार एवं कौशल विकास की दिशा में अहम भूमिका निभायेगा. इसके साथ ही ये सेंटर पहाड़ से पलायन रोकने में भी कारगर साबित होगा.
  9. निलंबन से भड़के लाखी राम जोशी, कहा- पार्टी से ऊपर नहीं सीएम रावत
    लाखी राम जोशी ने बीजेपी और सीएम त्रिवेंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी निलंबन की कार्रवाई बीजेपी की बौखलाहट को दिखाती है. उन्हें लगता है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिस तरह जांच से बचने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं, ऐसे में पूरी दाल ही काली है.
  10. रोडवेज कर्मचारियों को मिला एक माह का वेतन, त्योहार में अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश
    परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने दीपावली और भैया दूज पर उत्तराखंड परिवहन निगम की अतिरिक्त बसों को चलाने के निर्देश दिए. मंत्री का कहना है कि अभी सरकार द्वारा परिवहन निगम के कर्मचारियों के 1 महीने का वेतन दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details