उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - टॉप 10 न्यूज उत्तराखंड

बिहार चुनाव में रूझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन एक बार फिर पिछड़ा. गैरसैंण में 240 करोड़ रुपए की योजनाओं का CM ने किया लोकार्पण और शिलान्यास. पढे़ं रात 10 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top 10 news
uttarakhand top 10 news

By

Published : Nov 10, 2020, 10:46 PM IST

1-रूझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन एक बार फिर पिछड़ा

अब तक 243 सीटों में से 203 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. बाकी 40 सीटों पर मतगणना चल रही है, जिन पर रूझान आ रहे हैं. नतीजों और रूझानों को मिलाकर एनडीए को 120 सीट मिलती दिख रही हैं और बहुमत से मात्र तीन सीट दूर है. वहीं महागठबंधन भी 117 सीटों पर जीतती दिख रही है. महागठबंधन फिलहाल एनडीएस तीन सीटे पीछे चल रही है.

2-बिहार चुनाव: रुझानों के बाद उत्तराखंड बीजेपी में जश्न का माहौल, पार्टी कार्यालय में बांटी गई मिठाई

बिहार चुनाव के अभी तक जो नतीजे आए है उसमें एनडीए बढ़त बनाए हुए है. हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट होने में तीन से चार घंटे का वक्त लग जा सकता है. एनडीए की बढ़त से बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उत्तराखंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रुझानों को देखते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

3-गैरसैंण में विकास की बयार, 240 करोड़ रुपए की योजनाओं का CM ने किया लोकार्पण और शिलान्यास

मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जो भविष्य में क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी.

4-कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को 3 महीने जेल की सजा, जानिये क्या है मामला

उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन मामले में तीन महीने की जेल और एक हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है. हालांकि, हरक सिंह रावत को मौके पर ही जमानत भी मिल गई. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शहजाद अहमद वाहिद की अदालत ने ये फैसला सुनाया. अन्य आरोपी को न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया है.

5-करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों की 'दिवाली', बोनस का आदेश जारी

उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों के लिए दीपावली बोनस का आदेश जारी कर दिया है. मंगलवार को वित्त सचिव अमित नेगी ने इसके आदेश जारी किए हैं. उत्तराखंड के लगभग दो लाख कर्मचारी दीपावली बोनस का लाभ उठा पाएंगे.

6-हरीश रावत ने रेखा आर्य के बाद हरक पर साधा निशाना, 12 नवंबर को सांकेतिक उपवास

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कर्मकार कल्याण बोर्ड में हुए करोड़ों के घोटाले से वे आहत हैं. इसलिए 12 नवंबर को अपने आवास में सांकेतिक उपवास करेंगे.

7-सोशल मीडिया पर फिर छाए चैंपियन, जान से मारने की धमकी देने का आरोप

लक्सर-खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

8-दिवाली पर 'मिठास' बांट रहे लल्लन मियां, मां लक्ष्मी के लिए तैयार कर रहे बताशे

हल्द्वानी में लल्लन मियां का परिवार पिछले पांच दशकों से दिवाली पर बताशे और खिलौने बना रहा है. लल्लन मियां के परिवार के लिए रोशनी का त्योहार उम्मीद की नई किरण लेकर आता है.

9-त्योहारी सीजन में भी मिठाई कारोबारी मायूस, नहीं हो रही मनमाफिक बिक्री

अल्मोड़ा में बाल मिठाई की खरीदारी कम होने से व्यापारी मायूस हैं. त्योहारी सीजन आने के बाद भी अल्मोड़ा के बाल मिठाई कारोबारी मंदी की मार से नहीं उबर पा रहे हैं.

10-काशीपुर: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज

कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी और उसके मां व पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details