उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड टॉप 10 खबरें
उत्तराखंड में आज 398 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 10 मरीजों की मौत. दिवाली पर 221 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा. MDDA ने लॉटरी प्रक्रिया से लाभार्थियों को किया फ्लैट नंबर आवंटित. पुलिसिया जांच से नाराज बाल संरक्षण आयोग, SSP को दिया 15 दिन का वक्त. राज्य स्थापना पर देहरादून से नई दिल्ली के लिए फ्लाइट की शुरूआत. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- उत्तराखंड में मिले 398 नए कोरोना पॉजिटिव, 10 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में 398 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65,677 पहुंच गया है. जबकि 59,924 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. - ETV BHARAT की खबर पर मुहर, दिवाली पर 221 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा
एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगी है. दीपावली से पहले 221 पुलिस जवानों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. - MDDA ने लॉटरी प्रक्रिया से लाभार्थियों को किया फ्लैट नंबर आवंटित
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एमडीडीए ने सभी लाभार्थियों को फ्लैट नंबर आवंटित कर दिए गए हैं. लाभार्थी जब शेष बची राशि 3 लाख 50 हजार जमा कर करेंगे, उसके बाद ही वह इन फ्लैटों में रहना शुरू कर सकेंगे. - हरिद्वार रेपकांड: पुलिसिया जांच से नाराज बाल संरक्षण आयोग, SSP को दिया 15 दिन का वक्त
धर्मनगरी में बीते दिनों किशोरी से दुष्कर्म मामले में पुलिस के ढीले रवैये पर बाल संरक्षण आयोग ने नाराजगी जताई है. आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने एसएसपी को पत्र लिखकर 15 दिन का वक्त दिया है. - बाइडेन की ताजपोशी पर बोले हरदा, डेमोक्रेट्स का आना भारत के लिए सुखद
अमेरिका में जो बाइडेन का राष्ट्रपति बनना तय है. इस पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट्स का आना भारत के लिए कई मायनों में सुखद है. - राज्य स्थापना पर देहरादून से नई फ्लाइट की शुरूआत, सप्ताह में 3 दिन दिल्ली के लिए भरेगी
देहरादून से हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. विस्तारा एयरलाइंस ने राज्य स्थापना दिवस से अपनी नई हवाई सेवा शुरू कर दी है. - त्योहार पर सतर्कता: खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम की संयुक्त छापेमारी
आगामी त्योहारों को देखते हुए खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान अधिकारियों ने मिठाई की गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही. - सरकार पलायन रोकने के लिए कर रही हर संभव प्रयास: बंशीधर भगत
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार युवाओं को रोजगार और पलायन रोकने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. - ग्रीष्मकालीन राजधानी में CM ने अटल जी को किया याद, कहा- प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम ने भराड़ीसैंण स्थित मंदिर में दर्शन-पूजन किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. - संघर्ष और शहादत की कहानी, कब बनेगा 'सपनों का उत्तराखंड'?
उत्तराखंड 20 साल का हो चुका है, लेकिन 20 सालों बाद भी शहीद और आंदोलनकारियों के सपने का उत्तराखंड आज तक नहीं बन पाया है. जानिए उत्तराखंड गठन के पीछे की कहानी.