उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - 9 बजे उत्तराखंड समाचार
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में बंपर भर्ती निकली. राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी को मिलेगी बड़ी सौगात, कई परियोजनाओं का CM करेंगे लोकार्पण. तीन दिवसीय निजी दौरे पर देहरादून पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64,538 पहुंचा. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- GOOD NEWS: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
उत्तराखंड में समूह ग के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए शुक्रवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. आयोग की तरफ से कुल 854 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है. - राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी को मिलेगी बड़ी सौगात, इन परियोजनाओं का CM करेंगे लोकार्पण
राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी देहरादून के लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. दिल्ली के अक्षरधाम पार्क की तर्ज पर देहरादून के गांधी पार्क में भी म्यूजिकल फाउंटेन की ध्वनि सुनाई देगी. - तीन दिवसीय निजी दौरे पर देहरादून पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंच गई हैं. प्रियंका गांधी सड़क मार्ग से शाम 5 बजे देहरादून पहुंचीं. - मुख्य सचिव से कर्मचारी महासंघ पदाधिकारियों ने की मुलाकात, विभिन्न मांगों पर बनी सहमति
उत्तराखंड मुख्य सचिव और राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ पदाधिकारियों के बीच आज बैठक हुई. बैठक में वन विकास निगम कर्मियों से वसूली के फैसले को वापस लेने पर सहमति बनी. - उत्तराखंड: आज मिले 473 नए कोरोना संक्रमित, 404 रिकवर
उत्तराखंड में गुरुवार को 473 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64,538 पहुंच गया है. जबकि 59,227 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. - होम स्टे योजना के तहत उत्तरकाशी और टिहरी के लाभार्थियों को मिलेगी सहायता
उत्तराखंड सरकार की कोशिश है कि वे होम स्टे योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को आत्मनिर्भर बनाए, ताकि पहाड़ के युवाओं के लिए गांव में ही रोजगार के अवसर खुले सकें. - IAS अधिकारी वी षणमुगम को क्लीन चिट, मंत्री रेखा आर्य ने कही ये बात
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्य और उनके विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी वी षणमुगम के बीच चल रहे विवाद में वी षणमुगम को क्लीन चिट मिल गई है. - चैंपियन Audio विवाद पर बंशीधर भगत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
रुद्रपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन वायरल ऑडियो मामले में कहा कि उसका परीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी. - हरिद्वार महाकुंभ: हादसों से सबक लेकर पुलों की क्षमता का किया आकलन, ये है तैयारी
हरिद्वार में कुंभ और बड़े स्नान के दौरान कई बड़े हादसे हो चुके हैं. भविष्य में इस तरह के हादसे न हो इसलिए पुरानी गलतियों से सबक लेकर आगे की रणनीति तय की जा रही है. - पटरी पर लौटी 'लाइफलाइन', अनलॉक के बाद बढ़ी रेलवे की कमाई
अनलॉक में बढ़ते राजस्व से रेलवे प्रशासन राहत की सांस ले रहा है. वहीं, त्योहारों के मद्देनजर कुछ और गाड़ियां चलाने की अनुमति मिल सकती है.