उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - 9pm uttarakhand news
उत्तराखंड में आज मिले 213 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 6 की मौत. राज्य सरकार के विकास कार्यों की चर्चा पर हरदा का तंज. उत्तराखंड पुलिस के लिए एक नवंबर से शुरू होगा महाकुंभ, 57 पुलिसकर्मी संभालेंगे कमान. रणजी के रण के लिए 72 खिलाड़ियों का चयन, कल से शुरू होगा फाइनल ट्रायल. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- उत्तराखंडः आज मिले 213 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 6 की मौत
उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 213 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 60,957 हो गई है. वहीं, अब तक 56,085 ठीक हो चुके हैं. - राज्य सरकार के विकास कार्यों की चर्चा पर हरदा का तंज, कहा- काम ही नहीं हुआ तो समीक्षा किस बात की
हरदा ने गांव में विकास कार्यों की चर्चा और मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर सवाल खड़ें किए हैं. उन्होंने कहा कि जब राज्य में सरकार का काम काज ही नहीं दिख रहा है तो समीक्षा किस बात की जा रही है. - केदारनाथ धाम: तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ते ही 'लूट' पर उतरे व्यापारी, लड़खड़ाने लगी व्यवस्थाएं
तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही केदारनाथ धाम में व्यवस्थाएं भी लड़खड़ाने लगी है. इसके अलावा व्यापारियों ने भी चीजें महंगी कर दी है. - उत्तराखंड पुलिस के लिए एक नवंबर से शुरू होगा महाकुंभ, 57 पुलिसकर्मी संभालेंगे कमान
महाकुंभ 2021 में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे. उसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पुलिस अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. - रणजी के रण के लिए 72 खिलाड़ियों का चयन, कल से शुरू होगा फाइनल ट्रायल
सीएयू ने तनुष एकेडमी में रणजी टीम के चयन के लिए 72 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. बुधवार से इन खिलाड़ियों का फाइनल ट्रायल शुरू होगा. - पिथौरागढ़: ऑलवेदर रोड पर दो मजदूरों की 'बली' के बाद जागा प्रशासन, अभी बंद रहेगा हाईवे
पिथौरागढ़ में ऑलवेदर रोड पर हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई थी. जिस पर जिला प्रशासन ने सख्ताई बरतते हुए मौके पर सुरक्षा के इंतेजाम होने तक हाईवे बंद रखने की घोषणा की है. - अमेरिका से BECA डील, परमाणु सहयोग बढ़ाने पर दोनों देशों में करार
'टू प्लस टू' वार्ता के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की है. अमेरिका के साथ बीईसीए समझौता एक महत्वपूर्ण कदम है. - IMPACT: मेयर ने CM त्रिवेंद्र से की मुलाकात, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की रखी मांग
ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए मेयर अनीता ममगाईं ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. - मानसरोवर और आदि कैलाश यात्रा रद्द होने से KMVN को 8 करोड़ का नुकसान
विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा और आदि कैलाश यात्रा का संचालन कोरोना की वजह से नहीं होने से धारचूला केएमवीएन को 8 करोड़ का नुकसान हुआ है. - नौ नवंबर को CM करेंगे पांचवें धाम का शिलान्यास, शहीदों को होगा समर्पित
त्रिवेंद्र सरकार देहरादून में शौर्य स्थल (पांचवां धाम) बनाने की कवायद में जुटी हुई थी, लेकिन उसके लिए सरकार को उपयुक्त जमीन नहीं मिल रही थी. अब नगर निगम ने पांचवां धाम बनाने के लिए सहस्त्रधारा रोड पर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड की 50 बीघा जमीन को चिन्हित कर लिया है.