उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड टॉप 10 खबरें

महबूबा मुफ्ती पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग, बीजेपी विधायक ने दी तहरीर. उत्तराखंड में सोमवार को मिले 368 नए मरीज, 24 घंटे के भीतर 8 की मौत. 30 अक्टूबर को राज्य आंदोलनकारी करेंगे सत्याग्रह, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप. उत्तराखंड में 6 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 26, 2020, 9:01 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

  1. महबूबा मुफ्ती पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग, बीजेपी विधायक ने दी तहरीर
    कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के तिरंगे पर दिए बयान के बाद देशभर में उबाल है. लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने कनखल थाने में महबूबा मुफ्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज की मांग की है.
  2. उत्तराखंड: सोमवार को मिले 368 नए मरीज, 24 घंटे के भीतर 8 की मौत
    सूबे में सोमवार को कोरोना वायरस के 368 नए पॉजिटिव केस मिले थे. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 60,774 हो गई है. वहीं, अब तक 55,188 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
  3. 30 अक्टूबर को राज्य आंदोलनकारी करेंगे सत्याग्रह, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
    सरकार द्वारा हो रही अनदेखी के खिलाफ और अपनी मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारी संगठन 30 अक्टूबर को देहरादून के गांधी पार्क में एक दिवसीय सत्याग्रह करने जा रहा है.
  4. निशंक के खिलाफ कोर्ट अवमानना की कार्यवाही पर लगी रोक, याचिकाकर्ता ने कसा तंज
    केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल के खिलाफ उच्च न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही पर रोक लगा दी है. जिसको लेकर याचिकाकर्ता ने कहा कि अगर इन नेताओं के पास अगर किराया चुकाने के लिए पैसा नहीं है तो बैंक से लोन ले लें और मैं गारंटर बन जाता हूं.
  5. उत्तराखंड में 6 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, रामजी शरण को हरिद्वार कुंभ की जिम्मेदारी
    उत्तराखंड शासन ने 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. अपर जिलाधिकारी रामजी शरण को रुद्रप्रयाग से कुंभ मेला क्षेत्र हरिद्वार भेजा गया है. वहीं, अशोक कुमार पांडे की कुंभ मेले में नियुक्ति रद्द कर दी है.
  6. बिजली विभाग ने थमाया 9 लाख 94 हजार का बिल, सदमे में किसान परिवार
    कीर्तिनगर ब्लॉक के भड़ोली गांव के एक व्यक्ति को विद्युत विभाग ने 9 लाख 94 हजार रुपये का बिल थमाया है. जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में हैं.
  7. महेश नेगी और पूरन फर्त्याल पर शिकंजा कसेगा संगठन, राज्यसभा चुनाव बाद होगा फैसला!
    पूरन फर्त्याल के मामले में अब भाजपा संगठन को कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है. जिसके बाद हो सकता है कि उन पर कार्रवाई की जाये.
  8. नवंबर में प्रदेश को मिलेगा पहला चाइल्ड फ्रेंडली थाना, ये होगी खासियत
    देहरादून की डालनवाला कोतवाली में नवंबर महीने से प्रदेश के पहले चाइल्ड फ्रेंडली थाने में काम शुरू हो जाएगा. इसमें बच्चों को प्ले स्कूल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.
  9. AIIMS ऋषिकेश में सभी OPD फिर से हुईं शुरू
    वैश्विक महामारी कोरोना के चलते एम्स ऋषिकेश की ओपीडी को सामान्य मरीजों के लिए बंद कर दिया गया था. अब फिर से अस्पताल में ओपीडी शुरू हो गई है. मुख्य द्वार से ही पंजीकरण और टोकन दिया जा रहा है.
  10. राजाजी टाइगर रिजर्व में 5 सालों के 'राज' से उठेगा पर्दा, कमेटी का गठन
    राजाजी टाइगर रिजर्व में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जांच के आदेश से अधिकारियों में हड़कंप है. शिकायतें पुरानी हैं, लेकिन जांच पिछले 5 सालों में हुए विभिन्न कामों की होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details