उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - 9 बजे उत्तराखंड समाचार
उत्तराखंड में आज 359 कोरोना पॉजिटिव मिले, 24 घंटे के भीतर पांच की मौत. उत्तराखंड का पहला 'रामसर साइट' बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा. विकासकार्यों के लिए सीएम ने स्वीकृत किया बजट, लच्छीवाला नेचर पार्क के पुनर्निर्माण को मिली मंजूरी. सादगी से निकाली गई मां मनसा देवी की शोभा यात्रा. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- उत्तराखंडः आज मिले 359 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर पांच की मौत
सूबे में आज कोरोना वायरस के 359 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 60,155 हो गई है. वहीं, अब तक 54,169 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. - उत्तराखंड का पहला 'रामसर साइट' बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
आसन कंजर्वेशन रिजर्व को उत्तराखंड का पहला रामसर का दर्जा मिला है, जिसके बाद आसन कंजर्वेशन रिजर्व दुनिया के मानचित्र पर उभर कर सामने आएगा. - प्रीतम सिंह ने दिखाई हरक सिंह के लिए दरियादिली, CM पर जमकर बरसे
कांग्रेस ने सीएम त्रिवेंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि हरक सिंह रावत की तरह अन्य विधायक और मंत्री भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, क्योंकि, बीजेपी सरकार के पास उपलब्धि के नाम पर कुछ भी नहीं है. - विकासकार्यों के लिए सीएम ने स्वीकृत किया बजट, लच्छीवाला नेचर पार्क के पुनर्निर्माण को मिली मंजूरी
आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में हो रहे विकासकार्यों के लिए बजट स्वीकृत किया. साथ ही लच्छीवाला के नेचर पार्क के पुनर्निर्माण को भी आज मंजूरी दे दी गई है. - सादगी से निकाली गई मां मनसा देवी की शोभा यात्रा
इस बार कोरोना संकट के चलते मां मनसा देवी डोला यात्रा भव्य रूप में नहीं निकाली गई. कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए मां का डोला मोहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर प्रांगण से धूमधाम से निकाला गया और मां चामुंडा मंदिर पहुंची. - DAV कॉलेज प्रोफेसर के बैंक अकाउंट से ₹4 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
डीएवी कॉलेज की एक प्रोफेसर के बैंक अकाउंट से क्लोन चेक बनाकर 4 लाख रुपए की ठगी की गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. - तीन केदारों के कपाट बंद होने की तिथि कल होगी घोषित, पंचाग गणना से होगा निर्णय
विजयदशमी पर्व पर तीन केदार केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि घोषित की जाएगी. तीनों धामों के चल विग्रह उत्सव डोलियों के रवाना होने की तिथियां पंचाग गणना के अनुसार तय होगी. - राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल पहुंचे पैतृक गांव, घर बनाने की जताई इच्छा
अजीत डोभाल अपने पैतृक गांव पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. इस दौरान डोभाल ने लोगों से बातचीत की. साथ ही गांव में अपना घर बनाने की बात कही. - देहरादून: दूरदर्शन के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण
उत्तराखंड पंचायती राज विभाग ने पंचायत प्रतिनिधियों को दूरदर्शन के माध्यम से 29 विषयों पर प्रशिक्षण दिया. हालांकि, इस पहल से न सिर्फ विभाग ने पैसे बचाएं, बल्कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधि भी सीधे प्रसारण से जुड़ सके. - 2 नवंबर से खुलेंगे हाई स्कूल, एसओपी का करना होगा पालन
उत्तराखंड में 2 नवंबर से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए विद्यालयों खोलने पर निर्णय हो चुका है. विद्यालयों को खोलने के दौरान आवासीय स्कूलों को नियम निर्देशों का ध्यान रखना होगा.