उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

उत्तराखंड में आज 549 नए कोरोना संक्रमित मिले, 24 घंटे में 15 मरीजों की मौत. कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया 105 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ. 18 अक्टूबर को CM त्रिवेंद्र करेंगे भैरव गढ़ी पंपिंप योजना का लोकार्पण. प्रदेश में बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत, स्वास्थ्य सचिव ने दिखाई हरी झंडी. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Oct 16, 2020, 9:01 PM IST

  1. उत्तराखंड: आज मिले 549 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 15 मरीजों ने तोड़ दम
    सूबे में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 549 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 57,042 हो गई है. वहीं, अबतक 50,155 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
  2. कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास
    कल उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय का देहरादून में शिलान्यास होगा. इस कार्यालय का शिलान्यास बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से करेंगे.
  3. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया 105 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ
    हंस फाउंडेशन की मदद से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 105 करोड़ की विभिन्न परियोजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने माता मंगला के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
  4. 18 अक्टूबर को CM त्रिवेंद्र करेंगे भैरव गढ़ी पंपिंप योजना का लोकार्पण
    18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भैरव गढ़ी पंपिंग योजना का लोकार्पण करेंगे. इस योजना से 50 से अधिक ग्राम सभाओं को पेयजल आपूर्ति की जाएगी.
  5. प्रदेश में बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत, स्वास्थ्य सचिव ने दिखाई हरी झंडी
    संकरी गलियों और शहर के बीच में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रदेश में बाइक एंबुलेंस की सेवा शुरू कर दी गई है. सचिवालय में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने इसकी शुरुआत की.
  6. हल्द्वानी में बनेगी प्रदेश की पहली जैविक मंडी, सीएम करेंगे शिलान्यास
    प्रदेश की पहली जैविक मंडी हल्द्वानी में बनने जा रही है. जिसका शिलांयास मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. इस जैविक मंडी में फूल और हाट बाजार भी खुलेंगे. साथ ही जैविक मंडी खोलने के लिए भूमि का चयन किया जा चुका है.
  7. कोविड-19 की जांच रिपोर्ट को लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में कोविड के रोकथाम एवं बचाव कार्यों को लेकर बैठक की. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस अवसर पर कोरोना जांच परिणाम के लिए ऑनलाईन पोर्टल का शुभारंभ किया.
  8. विधायक पूरन फर्त्याल पर कल हो सकता है फैसला: बंशीधर भगत
    पार्टी के खिलाफ लगातार विवादित बयान देना और अनुशासनहीनता मामले में पूरन सिंह फर्त्याल पर कल बीजेपी कोई फैसला ले सकती है. गौरतलब है कि इससे पहले पार्टी विधायक को नोटिस भी दे चुकी है.
  9. रोडवेज कर्मचारियों को पिछले 5 माह से नहीं मिला वेतन, आंदोलन की चेतावनी
    उत्तराखंड परिवहन निगम के 7 हजार से ज्यादा कर्मचारी पिछले 5 महीनों से वेतन का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने परिवहन निगम और सरकार को अगले 20 अक्टूबर को एक दिवसीय धरने की चेतावनी दी है.
  10. टनकपुर में फंसे अमेरिकी मूल के भाई-बहनों को भेजा गया नेपाल
    गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद टनकपुर में फंसे अमेरिकी मूल के भाई-बहन को आज नेपाल जाने की अनुमति दे दी गई है. आज सुबह 10 बजे दोनों भाई बहनों को नेपाल सुरक्षा बलों के सुपुर्द किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details