उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - uttarakhand news at 9pm

कालाधन मामले में भारत को स्विस बैंक खातों के बारे में मिली और जानकारी. चारधाम परियोजना का तीसरा पैकेज जल्द होगा पूरा. उत्तराखंड में MSME उद्योग की राह आसान, सरकार NOC और लाइसेंस में देगी छूट. उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 704 नए केस, 1239 मरीज हुए ठीक. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Oct 9, 2020, 9:00 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

  1. कालाधन : भारत को स्विस बैंक खातों के बारे में मिली और जानकारी
    सूचनाओं की स्वत: आदान-प्रदान व्यवस्था के तहत भारत को स्विस बैंक खातों की जानकारी का दूसरा सेट मिला है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि इस साल 86 देशों के साथ स्विट्जरलैंड ने 30 लाख से अधिक वित्तीय खातों के बारे में जानकारी साझा की है.
  2. चारधाम परियोजना का तीसरा पैकेज जल्द होगा पूरा, देवप्रयाग से स्वीत पुल तक सरपट दौड़ेंगे वाहन
    चारधाम परियोजना का पैकेज नंबर तीन का कार्य अब अपने अंतिम चरण में चल रहा है. एनएच विभाग ने पूरी तरह से हिल कटिंग का कार्य पूरा कर लिया है. मात्र 15 मीटर पर ही थोड़ा बहुत कार्य शेष है.
  3. उत्तराखंड में MSME उद्योग की राह आसान, सरकार NOC और लाइसेंस में देगी छूट
    उत्तराखंड में उद्योग लगाने की राह आसान होने जा रही है. इसके लिए सरकार अब एमएसएमई उद्योग में एनओसी और लाइसेंस में छूट देनी की तैयारी कर रही है.
  4. उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 704 नए केस, 1239 मरीज हुए ठीक
    शुक्रवार को कोरोना वायरस के 704 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 54,063 हो गई है. वहीं, अब तक 45,774 (284 प्रवासी जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
  5. CORONA: सीएम ने शुरू किया जागरूकता अभियान, विधायकों और अधिकारियों को दिलाई शपथ
    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज प्रदेश में कोरोना को लेकर जन-जागरूकता अभियान की शुरूआत की. इस दौरान सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मंत्रियों और विधायकों को शपथ दिलाई.
  6. पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ रेखा आर्य की समीक्षा बैठक
    पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली.
  7. दिल्ली में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मिले PCC चीफ, उत्तराखंड आने का दिया न्योता
    पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देवेंद्र यादव को उत्तराखंड आने का न्योता दिया.
  8. चमोली: अक्टूबर माह में भी खिला ब्रह्म कमल, जानिए विशेषज्ञों की राय
    जलवायु परिवर्तन का असर इन दिनों उत्तरी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. अमूमन 15 सितंबर तक खिले रहने वाला ब्रह्म कमल अक्टूबर माह में खिला दिख रहा है.
  9. नशे के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन सत्य', जारी किए दो नंबर
    नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस ने ऑपरेशन सत्य चला रही है. साथ ही नशे के खिलाफ आम लोगों की भागीदारी को लेकर दो नंबर भी जारी किए हैं. जिस पर फोन कर कोई भी नशे के सौदागर या फिर इसके गिरफ्त में पड़े लोगों की जानकारी पुलिस को दे सकता है.
  10. विश्व डाक दिवस: मोबाइल ने ली चिठ्ठियों की जगह, डाक विभाग का एकाधिकार खत्म!
    अब चिठ्ठियों की जगह मोबाइल मैसेज ने ले ली और मनी ऑर्डर की जगह ऑनलाइन पेमेंट ने ले ली है. ऐसे में सदियों तक संचार का माध्यम रहने वाला डाक विभाग का एकाधिकार खत्म हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details