उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - uttarakhand top 10 news

उत्तराखंड में आज कोरोना के कुल 4 मामलों की पुष्टि हुई है. उत्तराखंड में अब कोई जिला RED ZONE नहीं है. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बढ़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : May 18, 2020, 9:01 PM IST

  • उत्तराखंड में आज कोरोना के 4 नए केस, 96 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में आज कोरोना के कुल 4 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 96 पहुंच गई है. सुबह देहरादून में महाराष्ट्र से लौटी महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में 3 और नए मामलों की पुष्टि हुई है.

  • उत्तराखंड में अब कोई जिला RED ZONE नहीं

देश में अब कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है. राहत की बात ये है कि हरिद्वार जिला रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया है. हेल्थ बुलेटिन की जानकारी देते हुये मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के मानकों का ध्यान रखते हुए जिलों में ग्रीन, ऑरेंज, और रेड जोन का निर्धारण किया है. अब अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी ऑरेंज जोन में हैं, जबकि बागेश्वर चमोली, चंपावत, हरीद्वार, टिहरी ग्रीन में आ गए हैं.

  • LOCKDOWN की आड़ में इस मेडिकल स्टोर में चल रहा अवैध काम

रुड़की में कोरोना लॉकडाउन जैसे महासंकट के वक्त दवाई जैसी जरूरी दुकानों की आड़ में जहर बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लोगों को नशीली दवाएं व इंजेक्शन उपलब्ध कराकर नशे का आदी बनाया जा रहा है. इस शिकायत पर संबंधित विभाग हरकत में आया और ड्रग विभाग ने रुड़की के भगवानपुर तहसील के रायपुर गांव स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित और नशीली दवा मिली.

  • छोटे व्यापारियों पर लॉकडाउन और कोरोना की दोहरी मार

वैश्विक महामारी कोरोना से देश की जनता को बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. लॉकडाउन के दौरान देश के छोटे व्यापारियों की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3.0 के शुरुआती दौर में ही राहत दे दी थी. जिसके लिए 4 मई से प्रदेश के सभी छोटे व्यापारियों को अपनी दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी.

  • मैसूर में फंसे 150 स्टूडेंट्स की होगी वापसी

कर्नाटक के मैसूर में फंसे उत्तराखंड के 150 छात्र-छात्राओं की घर वापसी होने जा रही है. सभी स्टूडेंट्स इंटर्नशिप करने मैसूर गए हुए थे और लॉकडाउन के चलते 55 दिनों से फंसे हुए हैं.

  • लॉकडाउन की मजबूरी, मजदूरों ने पैदल नापा 170 किलोमीटर

लॉकडाउन में आय के स्रोत खत्म होने की वजह से मजबूरन श्रमिक पैदल चलकर घरों की ओर जा रहे हैं. केंद्र सरकार ट्रेनों के जरिए मजदूरों को घर भेजने का प्रबंध कर रही है. लेकिन सभी मजदूर इस सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.

  • अब घर बैठे मिलेगा चारधाम की पूजा-अर्चना का पुण्य

लॉकडाउन की तमाम पाबंदियों के चलते चारधाम यात्रा पर ब्रेक लगा हुआ है. भक्तों से पटे रहने वाले धामों में इन दिनों सन्नाटे के बीच धार्मिक परंपराएं पूरी की जा रही हैं. लॉकडाउन 3.O के खत्म होते-होते सरकार श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखकर कुछ बड़े फैसलों पर विचार कर रही है. जिसमें खास बात ये है कि भक्तों को विशेष पूजा के लिए आर्थिक रूप से छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है.

  • रुड़की में पतंगबाजी में खूनी संघर्ष

मंगलौर कोतवाली के कठेड़ा मोहल्ले में पतंगबाजी को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ है. बताया जा रहा है कि बच्चों की लड़ाई में बड़े भी कूद गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठियां, पत्थर भी चले. इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने तलवारबाजी भी की है.

  • PM मोदी पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट को लेकर बवाल

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर नाराज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाना लक्सर में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

  • प्रथम रात्रि प्रवास के लिए भूतनाथ मन्दिर पहुंची भगवान तुंगनाथ की डोली

पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल-विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कंडेय तीर्थ मक्कूमठ से हिमालय के लिए रवाना हो गयी. सोमवार को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए गांव के मध्य भूतनाथ मन्दिर पहुंची. जहां पर ग्रामीणों द्वारा पौराणिक परम्परा के अनुसार सादगी से नये अनाज का भोग अर्पित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details