उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 पहुंच गई है. हरिद्वार कोरोना मुक्त हो गया है. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand-top-ten-news-at-9pm
uttarakhand-top-ten-news-at-9pm

By

Published : May 17, 2020, 9:01 PM IST

  • हरिद्वार कोरोना मुक्त, मरीजों का आंकड़ा 92, अबतक 52 स्वस्थ

उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है. हरिद्वार जनपद कोरोना मुक्त हो गया है, जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 92 है. बीजे रोज प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा 9 केस सामने आये थे.

  • देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

विश्वव्यापी कोरोना संकट के बीच पूरे भारत में पिछले लगभग दो माह से जारी लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों पर रविवार को दिशानिर्देश जारी किए हैं.

  • उत्तराखंड में लॉन्च किया गया UKBOCW एप

उत्तराखंड श्रम विभाग की ओर से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए UKBOCW नाम का एक विशेष एप तैयार किया गया है. इस एप में खुद को रजिस्टर कर पंजीकृत निर्माण श्रमिक कोरोना संकट के बीच 2000 रुपये की सहायता धनराशि हासिल कर सकते हैं. इसके लिए श्रमिकों को इस एप को डाउनलोड कर अपना आधार कार्ड और बैंक संबंधी जानकारियां उपलब्ध करानी होगी. जिसके बाद वे इसका लाभ उठा सकते हैं.

  • हरिद्वार से 1188 प्रवासियों को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए पहली स्पेशल ट्रेन रवाना

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. जिस कारण उत्तराखंड राज्य में हजारों बंगाली प्रवासी लोग फंसे हुए थे. बंगाल सरकार से प्रवासियों को वापस अपने राज्य में लाने की अनुमति मिलने के बाद उत्तराखंड के 11 जिलों से आए 1188 बंगाली प्रवासियों को हरिद्वार लाया गया. जहां उनको स्पेशल ट्रेन द्वारा बंगाल भेजा गया.

  • सरकार से 46 नेपाली प्रवासियों ने घर वापसी की लगाई गुहार

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में सरकार से घर वापसी की गुहार लंबगांव बाजार में मजदूरी करने वाले 46 नेपाली मजदूर लगा रहे हैं. नेपाली मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते वे कमरे में बैठे हैं. उनके पास न काई काम है न पैसा है. जिसके कारण उनको खाने-पीने की भी भारी दिक्कत हो रही है.

  • कोरोना राहत बजट न मिलने पर प्रधान संगठन ने मदन कौशिक के खिलाफ खोला मोर्चा

चंपावत में प्रधान संगठन ने प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और काबीना मंत्री मदन कौशिक के बयान का विरोध करते हुए सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया. प्रधान संगठन का कहना है कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा बयान दिया गया था. जिसमें यह कहा गया कि प्रधानों के खाते में सरकार कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बजट उपलब्ध करा रही है. जिससे वह क्वारंटाइन सेंटरों में हो रही दिक्कतों से निपट सकें. जबकि, प्रधानोंं के खाते में कोई पैसा नहीं आया है.

  • हरीश रावत ने वापस लौट रहे प्रवासियों और गांववालों के बीच पनप रहे तनाव पर जताई चिंता

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांव-घर वापस लौट रहे प्रवासी उत्तराखंडियों और ग्राम वासियों के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर चिंता जाहिर की है. इसे लेकर हरीश रावत ने लोगों से भावुक अपील की है. हरीश रावत ने कहा है बाहर से लौट रहे प्रवासी हमारे अपने हैं, ऐसे में गांवों में अगर इनके खिलाफ द्वेष पनपता है तो यह एक बहुत चिंतनीय है.

  • गुल्लक तोड़कर लोगों की मदद कर रही श्रेया और पलाक्षी

कोरोना से लड़ाई में समाज का हर वर्ग अपना योगदान दे रहा है. यहां तक की बच्चे भी आगे बढ़कर सहयोग कर रहे हैं. रामनगर की श्रेया और पलाक्षी ने अपना गुल्लक फोड़ लोगों की मदद की है.

  • मलेशिया में फंसा उत्तराखंड का लाल, लगा रहा वतन वापसी की गुहार

करोना के कहर से जनता को बचाने को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. इसी बीच लोग अपने घरों को जाने के लिए तमाम जुगत में जुटे हुए हैं. लॉकडाउन में चंपावत के रहने वाले राहुल सिंह मलेशिया में फंसे हुए हैं. राहुल ने एक वीडियो के जरिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है.

  • डेंगू को लेकर प्रशासन सतर्क

जहां एक तरफ कोरोना का प्रकोप प्रदेश में आने वाले प्रवासियों के कारण लगातार बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन डेंगू से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ के बैठक करना शुरू कर दिया है. जिससे डेंगू के प्रकोप से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details