उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड टॉप न्यूज

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 88 पहुंच गई है. इसके साथ ही सीएम ने कोरोना को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand-top-ten-news-at-9pm
uttarakhand-top-ten-news-at-9pm

By

Published : May 16, 2020, 9:00 PM IST

  • उत्तराखंड में कोरोना के 6 नए केस, 88 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

उत्तराखंड में आज कोरोना के 6 नए केस सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 88 पहुंच गई है. वहीं, अभी तक कुल 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है.

  • प्रवासियों पर राज्य सरकार का फोकस, अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार के सामने लोगों को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती है. इसके लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों की बैठक ली और उनको जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

  • कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

उत्तराखंड में प्रवासियों के कारण बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर राजनीति गरमायी हुई है. कांग्रेस ने मौजूदा हालातों के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, भाजपा ने भी कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

  • लॉन्च किया 'docopd app', मरीज घर बैठे डॉक्टरों से ले सकेंगे निःशुल्क परामर्श

लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में लोगों की चिकित्सीय परेशानियों को समझते हुए आज ऐप 'docopd app' लॉन्च किया गया है, जिसका मकसद लोगों को घर बैठे ही तमाम बीमारियों के लिए डॉक्टर्स का ऑनलाइन परामर्श दिलवाना है. खासतौर पर बुजुर्ग लोगों के लिए इस APP को शुरू किया गया है.

  • उत्तराखंडी सेब को मिलेगी पहचान, राज्य सरकार ने 3 लाख पेटियां बनाने का दिया ऑर्डर

उत्तराखंड के सेब को नई पहचान देने के लिए राज्य सरकार ने कदम बढ़ाया है. अब राज्य सरकार की ओर से उत्तराखंड के सेब किसानों को पर्याप्त मात्रा में पेटियां उपलब्ध कराई जाएंगी.

  • ऑटो सेक्टर पर कोरोना की मार, वाहनों की बिक्री न के बराबर

कोरोना महामारी के चलते देश को लॉकडाउन किया गया है. 17 मई के बाद लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने वाला है. इस चरण में लोगों को कई रियायतें मिलने वाली हैं. इसके पहले लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई छूट दी थी, लेकिन इस छूट का ऑटोमोबाइल सेक्टर पर कोई खास असर नहीं पड़ा है, जिसके चलते दोपहिया वाहनों की बिक्री न के बराबर रह गई है.

  • ऐप के जरिये घर पहुंचेगा जरूरी सामान

उधम सिंह नगर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने रोटरी क्लब के साथ मिलकर एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए लोगों को घरों में ही कई सुविधाएं मिल सकेंगी. ऐप के जरिए इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, मेडिसिन, स्टेशनरी, किराना, कंप्यूटर आदि की रिपेयरिंग, कारपेंटर, वेंडर जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी.

  • सामाजिक संस्था ने PM केयर फंड में दिये 4 करोड़ रुपये

उत्तराखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य में अपना योगदान देने वाली संस्था हंस फाउंडेशन ने कोरोना महामारी को हराने के लिये PM केयर फंड में 4 करोड़ की मदद दी है. इससे पहले भी हंस फाउंडेशन उत्तराखंड में मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 51 लाख की राशि दे चुका है.

  • शराबियों ने दो युवकों के साथ जमकर की मारपीट

कोटद्वार में शराबियों के द्वारा एकत्रित होकर दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई. इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें उपचार के लिये कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

  • दो युवकों ने पीएम और गृहमंत्री पर की अभद्र टिप्पणी

रुड़की के भगवानपुर इलाके के दो युवकों ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details