उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - uttarakhand crime news

पुरोला धर्मांतरण मामले में ए़डीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन पुरोला ने कैंप किया. पुष्कर सिंह धामी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. गणेश जोशी ने देहरादून कैंट अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों ने रोबोटिक गॉल ब्लैडर की सर्जरी की. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 29, 2022, 8:59 AM IST

1- ADG लॉ एंड ऑर्डर ने उत्तरकाशी में किया कैंप, पुरोला केस में नए धर्मांतरण एक्ट में होगी कार्रवाई!

पुरोला धर्मांतरण मामले में डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर ए़डीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन पुरोला ने कैंप कर लिया है. इस दौरान वो मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेंगे. अगर मामले में सच्चाई पायी गए तो उत्तराखंड धर्मांतरण कानून के अनुसार दोषियों को 10 साल तक की सजा हो सकती है.

2- मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना: 6 हजार बच्चों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई धनराशि

सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत 6 हजार बच्चों के खाते में ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर की. साथ ही लिंगानुपात सुधारने समेत अन्य दिशा निर्देश दिए.

3- दून कैंट हॉस्पिटल की सच्चाई जान भड़के गणेश जोशी, कैंट बोर्ड की जांच के लिए टीम गठित

कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून कैंट अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री को पता चला कि कैंट बोर्ड ने अस्पताल को किराए पर किसी प्राइवेट इंस्टीट्यूट को दे दिया है. इतना सुनते ही गणेश जोशी बिफर पड़े और सीएमओ की अध्यक्षता में उन्होंने एक जांच टीम गठित कर रिपोर्ट एक महीने के भीतर मांगी है. साथ ही कैंट बोर्ड से रिकवरी करने की भी बात कही है.

4- ऋषिकेश एम्स में रोबोटिक गॉल ब्लैडर की सफल सर्जरी, सामान्य से उल्टी जगह थे अंग

एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों ने रोबोटिक गॉल ब्लैडर की सर्जरी को अंजाम दिया है. खास बात ये थी कि मरीज शारीरिक विसंगति 'साइटस इनवर्सस' से पीड़ित थी. महिला का गॉल ब्लैडर पेट के बाईं तरफ था. जबकि, सामान्य लोगों में दाईं तरफ होता है. लिहाजा, डॉक्टरों के सामने सर्जरी की चुनौती थी. जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया.

5- न्यू ईयर के स्वागत के लिए ऋषिकेश तैयार, कहीं डीजे तो कहीं राफ्टिंग पर मचेगा धमाल

थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक योग नगरी ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं. यहां पर्यटक गंगा की लहरों में राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा खूबसूरत वादियों और जंगल के बीच कैंपिंग कर सकते हैं. यही वजह है कि अभी से ही एडवांस में होटल और रिजॉर्ट में बुकिंग फुल हो चुकी है.

6- चाऊमीन लेने जा रही किशोरी से छेड़छाड़, पुलिस हिरासत में गांव का ही युवक

रुड़की में चाऊमीन लेने जा रही किशोरी से छेड़छाड़ करने पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. किशोरी से छेड़छाड़ करने वाला युवक उसी के गांव का बताया जा रहा है. मामले को लेकर दोनों पक्षों में जमकर हंगामा भी हुआ.

7- जेई की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा

रुड़की में उत्तराखंड सिंचाई विभाग में जेई के पद पर भर्ती कराने के नाम पर कुछ लोगों ने एक युवक से 6 लाख रुपए ठग लिए. जब युवक नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा तो वो फर्जी निकला. इसके बाद ठगी का एहसास हुआ. इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष को एक आरोपी बाजार में घूमता हुआ मिल गया. जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

8- कलयुगी बेटे ने रिश्ते को किया शर्मसार, मां को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

पौड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां के साथ दुराचार (Son Raped mother in Pauri) किया. साथ ही विरोध करने पर मां और पिता से भी मारपीट की. इसके अलावा जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

9- जोशीमठ के सैकड़ों परिवारों को विस्थापित करने की तैयारी, सरकार ढूंढ रही जमीन

पिछले कई दिनों से जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या बढ़ती ही जा रही है. आलम यह है कि करीब 500 घरों दरारें आ गई है. वहीं, अब होटलों में भी दरारें आने लगी है. ऐसे में भू-धंसाव की समस्या को देखते हुए सरकार इन प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए जमीन ढूंढ़ने में लगी है.

10- टिहरी में कयाकिंग प्रतियोगिता, 1 हजार मीटर रेस में प्रभात और सोनिया ने मारी बाजी

टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के पहले दिन कयाकिंग 1000 मीटर रेस के मुकाबले हुए. जिसमें पुरुष के 1 स्पर्धा में आईटीबीपी के प्रभात कुमार और महिला के 1 श्रेणी में आईटीबीपी की सोनिया देवी ने पहला स्थान हासिल किया. कयाकिंग के 1 महिला वर्ग के फाइनल में हरियाणा की पूजा ने दूसरा और मणिपुर की मीना देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया. सी 1 स्पर्धा पुरुष वर्ग में नेवी की टीम के ज्ञानेश्वर सिंह ने पहला, दिल्ली के गणेश ने दूसरा और उत्तर प्रदेश के विशाल कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया. सी 2 स्पर्धा महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की संतोंबी देवी ने पहला, आईटीबीपी की मीरा दास ने दूसरा और दिल्ली की ताजांबी चानू ने तीसरा स्थान हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details