1- ईको टास्क फोर्स पर मंडराया खतरा, राज्य सरकार पर देनदारी बढ़कर हुई 135 करोड़
उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे ईको टास्क फोर्स की चार कंपनियों पर संकट मंडराने लगा है. ऐसा बजट के कारण हुआ है, जो राज्य सरकार द्वारा ईको टास्क फोर्स को नहीं दिया जा रहा है. बजट की देनदारी अब 135 करोड़ पहुंच गई है, जो राज्य सरकार के लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो गया है. ऐसे में राज्य सरकार एक बार फिर केंद्र की ओर टकटकी लगाए है.
2- सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर अहम बैठक, मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश
मुख्य सचिव (Chief Secretary Dr SS Sandhu) ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक (Meeting regarding single use plastic ban) की. जिसमें उन्होंने अधिकारियो को कड़े निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा हमें सफाई को अभियान के रूप में लागू करने के बजाए अपने डेली रूटीन में शामिल करने की आवश्यकता है, तभी हम अपने प्रदेश को साफ सुथरा बना पाएंगे.
3- अल्मोड़ा में मिड-डे-मील के दौरान बच्चों के साथ भेदभाव, अलग बैठाकर परोसा गया भोजन
उत्तराखंड के स्कूलों में पिछले कई समय से मिड-डे-मील में जातिगत भेदभाव के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला अल्मोड़ा जिले से है, यहां प्राइमरी पाठशाला थली में मिड-डे-मील खिलाते समय दलित और सवर्ण बच्चों को अलग-अलग बैठाकर भोजन परोसा जा रहा है. जिसके बाद थली गांव के ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन के दौरान हो रहे भेदभाव पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
4- कबाड़ की आड़ में स्मैक सप्लाई कर रहे तीन तस्कर गिरफ्तार
नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान(police campaign against drugs) चलाया हुआ है. इसी कड़ी में रुद्रपुर पुलिस तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार(Three smack smugglers arrested in Pulbhatta) किया है. ये स्मैक तस्कर कबाड़ की आड़ में स्मैक की तस्करी करते थे.
5- रुड़की: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हाईटेंशन बिजली लाइन की तार ही उड़ा ले गए चोर
रुड़की में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी जाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही छेड़छाड़ और एससी एसटी मामले में फरार आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उधर, रुड़की में चोरों ने बिजली विभाग को लाखों का चूना लगाया है. दरअसल, चोर हाईटेंशन बिजली लाइन की तार ही उड़ा ले गए. अब पुलिस चोरों को तलाश रही है.