उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

खाद्य मंत्री रेखा आर्य का ऐलान, 31 दिसंबर तक सभी पात्रों को मिल जायेगा राशन कार्ड. हरिद्वार में फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट छीन ले गए स्कूटी, कोर्ट ने कहा मुकदमा दर्ज करो. रुड़की में ई रिक्शा चालक ने महिला ट्रैफिक सिपाही को पीटा, वर्दी फाड़ी, वायरलेस तोड़ा. कालाढूंगी हादसे में चंद सेकंड में रुक गई युवक की सांसें, खौफनाक वीडियो आया सामने. 'कांग्रेस हाथ जोड़ो यात्रा निकाले या नाक रगड़े, BJP का कुछ नहीं बिगड़ने वाला'. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 21, 2022, 8:59 AM IST

1-खाद्य मंत्री रेखा आर्य का ऐलान, 31 दिसंबर तक सभी पात्रों को मिल जायेगा राशन कार्ड

खाद्य मंत्री रेखा आर्य (Food Minister Rekha Arya) ने खाद्य विभाग के अधिकारियों और सभी जनपदों के जिलापूर्ति अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए. साथ ही 31 दिसम्बर तक सभी जिलापूर्ति अधिकारियों को पात्र लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

2-हरिद्वार में फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट छीन ले गए स्कूटी, कोर्ट ने कहा मुकदमा दर्ज करो

बैंकों और फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों की गुंडई की खबरें आप अक्सर सुनते रहते होंगे. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार में भी सामने आया है. यहां स्कूटी की किस्त जमा नहीं करने पर फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट स्कूटी छीनकर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो पीड़ित कोर्ट पहुंचा. अब कोर्ट ने पुलिस को फाइनेंस कंपनी के एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

3-रुड़की में ई रिक्शा चालक ने महिला ट्रैफिक सिपाही को पीटा, वर्दी फाड़ी, वायरलेस तोड़ा

रुड़की में ई रिक्शा चालक ने महिला ट्रैफिक सिपाही की पिटाई कर दी. चालक ने महिला सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी. महिला सिपाही ने जब वायरलेस से विभाग को सूचना देनी चाही तो ई रिक्शा चालक ने वायरलेस सेट छीनकर सड़क पर पटक दिया. पुलिस ने ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको हिरासत में ले लिया है. ये घटना तब हुई जब महिला ट्रैफिक सिपाही ने चालक से नो पार्किंग में ई रिक्शा खड़ा करने को मना किया.

4-कालाढूंगी हादसे में चंद सेकंड में रुक गई युवक की सांसें, खौफनाक वीडियो आया सामने

हल्द्वानी कालाढूंगी से हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. पवलगढ़ में टेंपो व बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत (Kaladhungi tempo and bike accident) हो गयी. भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक के पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

5- 'कांग्रेस हाथ जोड़ो यात्रा निकाले या नाक रगड़े, BJP का कुछ नहीं बिगड़ने वाला'

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने काशीपुर में कांग्रेस की भारत जोड़ो और हाथ जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है. महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस कोई भी यात्रा निकाल ले, लेकिन बीजेपी का कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है. इसके अलावा महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि कांग्रेस के कई नेता बीजेपी आने के लिए आतुर हैं.

6- उत्तराखंड HC ने दी बड़ी राहत, छात्रसंघ चुनाव लड़ने के लिए आयु में मिलेगी दो साल की छूट

कोविड काल के कारण छात्रसंघ चुनाव न लड़ सके प्रत्याशियों को नैनीताल हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने चुनाव लड़ने का मौका देने के लिए दो वर्ष की छूट प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

7- कैबिनेट फैसला: अब जेल बंदियों को डीएम दे सकेंगे पैरोल, महासू देवता-जागेश्वर धाम के लिए बनेगा मास्टर प्लान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक (Uttarakhand cabinet meeting) हुई. बैठक में 20 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. बैठक में मुख्य रूप से नवीन जल विद्युत नीति प्रस्ताव (new hydro power policy uttarakhand) पर मुहर लगी, साथ ही सचिवालय प्रशासन में 90 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाने का फैसला भी लिया गया है. वहीं, प्रदेश में अब कैदियों को पैरोल (DM authorised for Prisoners parole) की इजाजत जिलाधिकारी से ही मिल सकेगी.

8- अजय बरसाती हत्याकांड: कोर्ट ने खारिज की CBI की क्लोजर रिपोर्ट, सात पुलिसकर्मियों पर चलेगा मर्डर केस

अजय बरसाती हत्याकांड मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट खारिज कर दी है. वहीं, कोर्ट ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को चार्जशीट मानते हुए तत्कालीन धारा चौकी प्रभारी पीडी भट्ट समेत सात पुलिसकर्मियों को आरोपी ठहराते हुए उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाने के निर्देश दिए हैं. मामले में कोर्ट ने समन जारी करते हुए सभी आरोपियों को एक फरवरी 2023 को कोर्ट में पेश होने को कहा है.

9- पिथौरागढ़ में नेपाल की ओर से पत्थरबाजी पर बोले CM धामी, रोटी-बेटी के रिश्ते को उकसा रहे कुछ लोग

उत्तराखंड में भारत और नेपाल के बीच केवल रोटी बेटी का रिश्ता नहीं है, बल्कि दोनों देशों की संस्कृति और सभ्यता भी काफी मिलती जुलती है. लेकिन कई बार ऐसे मौके भी आते हैं, जिसकी वजह से रिश्तों में खटास आ जाती है. ऐसा ही कुछ बीते दिनों धारचूला में देखने को मिला. जहां भारतीय मजदूरों पर नेपाल की ओर से पत्थरबाजी (pithoragarh stone pelting) की गई. और एक बार फिर ये घटना दोहराई गई है. अब इस पर सीएम पुष्कर धामी का बयान सामने आया है. उनका साफ लहजे में कहना है कि कुछ लोग रोटी बेटी के रिश्ते को उकसा रहे हैं.

10- धामी सरकार अपनाएगी हिमाचल की नई जल विद्युत नीति, कैबिनेट ने दी मंजूरी

देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस दौरान बैठक में उत्तराखंड सरकार द्वारा हिमाचल की नई जल विद्युत नीति 2022 को अडॉप्ट करने पर सहमति बनी. बता दें कि बैठक में उत्तराखंड में हिमाचल प्रदेश के नवीनतम जल विद्युत नीतियों (Hydropower Policy of Uttarakhand) एवं उससे संबंधित अन्य संगत अधिसूचनाओं में संशोधन करने को लेकर प्रस्ताव को मंत्रिमंडल के समक्ष रखा गया था. जिस पर धामी मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details