उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

उत्तराखंड में स्टार्टअप की राह चुनेंगे युवा, लोगों को देंगे रोजगार.अगले यात्रा सीजन में सभी हेलीपैड और हेलीपोर्ट पर लगाये जाएंगे कैमरे, बैठक में लिए गए अहम फैसले.ऋषिकेश में अवैध शराब बिक्री पर महिलाओं का हंगामा, घर में बनाया था 'मिनी ठेका'.बीजेपी-कांग्रेस में खेमेबाजी से बढ़ी मुसीबत, लोकसभा चुनाव से पहले उठे बगावत के सुर, उत्तराखंड में जानलेवा साबित हो रही घुमावदार सड़कें, हर साल सैकड़ों लोग गंवा रहे जान, ये हैं कारण, दुष्कर्म जांच में मामले लापरवाही बरतने पर महिला दरोगा सस्पेंड, एसएसपी ने दिये जांच के आदेश, आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 20, 2022, 9:01 AM IST

1-उत्तराखंड में स्टार्टअप की राह चुनेंगे युवा, लोगों को देंगे रोजगार

बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप व उद्यमिता विकास पर केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के दो दिवसीय कार्यशाला (Union Ministry of Commerce and Industry Program) में उत्तराखंड के प्रतिनिधित्व ने भी शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम से वापस लौटे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (cabinet minister Subodh Uniyal) ने कार्यशाला की जानकारी साझा की.

2-अगले यात्रा सीजन में सभी हेलीपैड और हेलीपोर्ट पर लगाये जाएंगे कैमरे, बैठक में लिए गए अहम फैसले

उत्तराखंड में हेली सेवा के विस्तार और आगामी यात्रा सीजन में यात्रियों को अच्छी सुविधा को लेकर सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर (Secretary Civil Aviation Dilip Jawalkar) की अध्यक्षता में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (Uttarakhand Civil Aviation) की बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगले सीजन में प्रत्येक हेलीपैड/हेलीपोर्ट पर कैमरे (Cameras installed on helipad and heliport) लगाये जायेंगे.

3-ऋषिकेश में अवैध शराब बिक्री पर महिलाओं का हंगामा, घर में बनाया था 'मिनी ठेका'

ऋषिकेश के शिवाजी नगर क्षेत्र में एक घर में अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. महिलाओं का आरोप है कि शख्स खुलेआम शराब बेचता है. जिसके कारण शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में मोहल्ले की बहू बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है.

4- बीजेपी-कांग्रेस में खेमेबाजी से बढ़ी मुसीबत, लोकसभा चुनाव से पहले उठे बगावत के सुर

इन दिनों उत्तराखंड में दोनों राष्ट्रीय दल बीजेपी और कांग्रेस में खेमेबाजी देखने को मिल रही है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में दोनों की राह आसान नहीं होगी. वहीं, बीजेपी अपने अंदर कलह को सिरे से नकार रही है, तो कांग्रेसी भाजपा में खेमेबाजी पर चटकारे ले रहे हैं.

5- उत्तराखंड में जानलेवा साबित हो रही घुमावदार सड़कें, हर साल सैकड़ों लोग गंवा रहे जान, ये हैं कारण

उत्तराखंड में साल दर साल सड़क हादसों (road accident in uttarakhand) की घटनाएं बढ़ रही हैं. हर साल बड़े सड़क हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. साल 2022 की बात करें तो इस साल लगभग 500 सड़क हादसे हुए. जिसमें 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. यह आलम तब है जब उत्तराखंड में गढ़वाल (Road accidents in Garhwal division of Uttarakhand) का एक बड़ा हिस्सा ऑल वेदर रोड का इस्तेमाल कर रहा है.

6- शीतकाल के लिए बंद हुए बदरीनाथ के कपाट, बदरी विशाल के जयकारों से गूंजा धाम

बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 3 बजकर 35 पर बंद हो गए हैं. इस साल साढ़े 17 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं. इससे पहले गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट बंद हो चुके हैं. इसके साथ ही चारधाम यात्रा संपन्न हो गई.

7- उत्तरकाशी में हुआ दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है. हादसे के वक्त कार में छह लोग सवार बताए जा रहे हैं. हादसे में 5 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.

8- दुष्कर्म जांच में मामले लापरवाही बरतने पर महिला दरोगा सस्पेंड, एसएसपी ने दिये जांच के आदेश

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) ने एक महिला दरोगा को सस्पेंड (Female inspector suspended in Haridwar) कर दिया है. महिला दरोगा पर दुष्कर्म की जांच में मामले लापरवाही (Negligence in rape investigation) बरतने का आरोप है. साथ ही थानाध्यक्ष को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश भी दिए गए हैं.

9- CM धामी ने आजीविका महोत्सव का किया शुभारंभ, ब्लॉक प्रमुख ने आयोजन पर खड़े किये सवाल

सीएम धामी आज अल्मोड़ा (CM Dhami Almora visit) दौरे पर हैं. आज सीएम धामी ने आजीविका महोत्सव (CM Dhami in aajivika Festival) में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. वहीं, इस आयोजन पर हवालबाग ब्लॉक प्रमुख ने सवाल खड़े किये हैं.

10- भगवानपुर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार, छापेमारी में 3 गिरफ्तार

भगवानपुर में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. यहां स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी का कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details