उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुबह 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - कांग्रेसियों का धरना खत्म

लोकल के लिए वोकल हुए सीएम धामी, खटीमा में कुम्हार से खरीदे दीये. बहादराबाद थाने के बाहर चल रहा कांग्रेसियों का धरना खत्म. टिहरी में घनसाली से मेरठ जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त. चारधामों के कपाट सूर्य ग्रहण पर रहेंगे बंद. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 23, 2022, 9:01 AM IST

1. लोकल के लिए वोकल हुए सीएम धामी, खटीमा में कुम्हार से खरीदे दीये

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में कुम्हार से मिट्टी के दीये खरीदे. इस दौरान सीएम धामी ने दिवाली पर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को खरीदे जाने की अपील की.

2. बहादराबाद थाने के बाहर चल रहा कांग्रेसियों का धरना खत्म, हरीश रावत ने दिया ये अल्टीमेटम

आखिरकार हरिद्वार के बहादराबाद थाने के बाहर चल रहा कांग्रेसियों का धरना खत्म हो गया है. हालांकि, पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रशासन को 10 नवंबर तक मुकदमे हटाने की मोहलत दी है. इसके बाद उन्होंने फिर से धरना देने की बात कही है.

3. टिहरी में घनसाली से मेरठ जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

घनसाली से मेरठ जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त (tehri road accident) हो गई. हादसे में एक महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य तीन लोगों को हल्की चोटें आईं हैं. सूचना पर पहुंचे नागणी चौकी पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है.

4. Surya Grahan 2022: चारधामों के कपाट सूर्य ग्रहण पर रहेंगे बंद, 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा

मंगलवार को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस दौरान उत्तराखंड में सुबह 4.26 मिनट से लेकर शाम 5.32 मिनट तक ग्रहण काल में चारधामों के कपाट बंद रखे जाएंगे.

5. उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन पहाड़ों में ठंड में इजाफा देखा जा रहा है. जिससे सुबह शाम लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है.

6. दीपावली के लिए सज गया मसूरी का बाजार, धरतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी

दीपावली पर्व 2022 को लेकर मसूरी का बाजार पूरी तरह से सज गया है. धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी. खासकर ज्वेलरी शॉप और बर्तन की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. जहां स्थानीय लोगों के साथ विदेशी सैलानियों ने भी गढ़वाल के पारंपरिक बर्तन खरीदने में रुचि दिखाई.

7. अब विधायकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए दो आईएएस अधिकारी होंगे नोडल

विधायकों को अपने क्षेत्र में निरन्तर क्षेत्र भ्रमण करने की आवश्यकता होती है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान संज्ञान में आने वाली जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण और क्षेत्र के विकास से सम्बन्धित योजनाओं के प्रस्तावों पर सचिवालय स्तर पर चर्चा आदि के लिए उन्हें बार-बार देहरादून भी को आना पड़ता है. ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधायकों की समस्याओं के समाधान को लेकर दो आईएएस को नोडल अधिकारी बनाया है.

8. अजय भट्ट ने उत्तरी कमान मुख्यालय का किया दौरा, बोले- सेना किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय का दौरा किया. उन्होंने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की और रक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सेना किसी भी समय किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

9. अबकी बार दिवाली पटाखों वाली या नहीं?, लोगों के मजेदार रिएक्शन आए सामने

अबकी बार दिवाली पटाखों वाली या नहीं? ये सब जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने देहरादून के बाजारों में लोगों से बात की. जिसमें हमने पटाखों को लेकर उनकी राय जानी. सुनिये लोगों ने क्या कुछ कहा.

10. कुमाऊं कमिश्नर ने जनता की सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को जल्द निस्तारण के दिये निर्देश

हल्द्वानी कैंप कार्यालय में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जनता की समस्याओं को सुना. इस दौरान दीपक रावत ने जमीन, राजस्व और पेयजल संबंधी तमाम शिकायतों को सुना. जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details