6- जिपं सदस्यों के शपथ ग्रहण में शामिल हुए CM धामी, रिसाइकिलिंग प्लांट का किया लोकार्पण
भल्ला कॉलेज स्टेडियम में आयोजित हरिद्वार जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ की लागत से मुजाहिदपुर सतीवाला, भगवानपुर में प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकिलिंग प्लांट का लोकार्पण भी किया.
7- नैक की मानकों पर खरा उतरा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, मिला B++ ग्रेड
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के मानकों पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का खरा उतरा है. यही कारण है कि नैक ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को बी++ ग्रेड दिया है, जो बहुत अच्छा है. विश्वविद्यालय को नैक की मान्यता मिलने से काफी फायदा होगा.
8- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा, रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास... PM मोदी के दौरे का ये है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे.
9- अंकिता हत्याकांड: तिरंगा यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प, हिरासत में 32 लोग
अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर तिरंगा यात्रा निकाला गया, जिसे पुलिस ने बैराज पुल पर रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई है. पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. वहीं, पुलिस ने 32 लोगों को हिरासत में भी लिया है.
10- कहीं हेलीकॉप्टर का पंख, कहीं लाशें, बर्फबारी के बाद भी रेस्क्यू टीमें जुटीं, देखें वीडियो
उत्तराखंड के केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब हेलीकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर केदारनाथ से उड़ान भरी थी. तभी गरुड़ चट्टी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि मौसम खराब था और हवा में ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद बर्फबारी और खराब मौसम के बावजूद रेस्क्यू अभियान चलाया गया.