उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - uttarakhand top ten news

चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, मंदिर के बारे में सब कुछ जानें. महल सिंह हत्याकांड: कनाडा से आया परिजनों को धमकी भरा फोन, पकड़े गए आरोपियों को छुड़वाने को कहा. हल्द्वानी में 20 तारीख से फिर बढ़ जाएंगे आंचल दूध के दाम, इतने में मिलेगा फुल क्रीम मिल्क. दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में गुर्दा रोगियों को मिली राहत, यूरोलॉजी ओपीडी हुई शुरू. हल्द्वानी में कलियुगी मामा ने भांजी से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 18, 2022, 8:59 AM IST

1-चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, मंदिर के बारे में सब कुछ जानें

भगवान रुद्रनाथ के कपाट सोमवार को शीतकाल के लिए शाम 7 बजे बंद कर दिए गए. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कपाट बंद होने के समय कई श्रद्धालु मौजूद थे. आज भगवान रुद्रनाथ की डोली रात्रि विश्राम के लिए डुमक गांव पहुंचेगी. इसके बाद कुंजो गांव स्थित गणजेश्वर शिव मंदिर में बुधवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा. गुरुवार को भगवान रुद्रनाथ जी की डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी. इसके बाद छह माह तक शीतकाल के दौरान भगवान रुद्रनाथ की पूजा गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में ही सम्पन्न होगी.

2-महल सिंह हत्याकांड: कनाडा से आया परिजनों को धमकी भरा फोन, पकड़े गए आरोपियों को छुड़वाने को कहा

बीते 13 अक्टूबर को काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर 2 में स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने गोलीमार कर हत्या (stone crusher owner mahal singh massacre) कर दी थी. इस मामले में पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंच तक नहीं पाई है. लेकिन क्रशर मालिक महल सिंह के परिजनों को कनाडा से धमकी (threats from canada) देने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा (demand for police protection) की गुहार लगाई है और हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग की है.

3-हल्द्वानी में 20 तारीख से फिर बढ़ जाएंगे आंचल दूध के दाम, इतने में मिलेगा फुल क्रीम मिल्क

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लालकुआं (Milk Cooperative Society Lalkuan) ने आंचल दूध (Haldwani Aanchal Milk) उत्पादों के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है. यह बढ़ोत्तरी 20 अक्टूबर से लागू होगी. दूध और उससे बने उत्पादों के दामों में एक बार फिर से आंचल डेयरी (Haldwani Aanchal Dairy) ने वृद्धि की है. ऐसे में आम जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है.

4-दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में गुर्दा रोगियों को मिली राहत, यूरोलॉजी ओपीडी हुई शुरू

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय (Doon Medical College Hospital) को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में काम किया जा रहा है, ताकि तमाम गंभीर बीमारियों का इलाज एक छत के नीचे हो सके. दून मेडिकल कॉलेज (Doon Medical College) चिकित्सालय में अब यूरोलॉजिस्ट की सुविधा (Doon Medical College Urology OPD) मिलेगी. यूरोलॉजी की ओपीडी सप्ताह में 2 दिन चलेगी. इसके साथ ही ओपन सर्जरी की शुरूआत भी हो गई है. इसके अलावा दूरबीन विधि से सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी भी कॉलेज प्रशासन की तरफ से शुरू कर दी गई है.

5-हल्द्वानी में कलियुगी मामा ने भांजी से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. कलियुगी मामा ने अपनी नाबालिग भांजी से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी मामा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में मामा ने अपनी ही भांजी के साथ छेड़छाड़ कर दी.

6-आयोग की परीक्षाएं निरस्त करने की सिफारिश पर चयनित अभ्यर्थियों में उबाल, पूछा- हमारी क्या गलती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने प्रदेश की 8 परीक्षाओं को निरस्त करने की सिफारिश की, तो चयनित अभ्यर्थियों में उबाल आ गया. इस कड़ी में तमाम चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास कूच (Dehradun Chief Minister Housing Protest) करते हुए न केवल सरकार के खिलाफ अपने गुस्से को जाहिर किया, बल्कि परीक्षा निरस्त होने की स्थिति में कोई बड़ा कदम उठाने का भी इशारा कर दिया.

7- 'यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है', ACS गृह राधा रतूड़ी का सनसनीखेज बयान

अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है. राधा रतूड़ी के मुताबिक यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है. राधा रतूड़ी ने आगे कहा कि अगर आप निर्दोष को सजा देंगे तो और 99 अपराधी पैदा होंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस निर्दोष को नहीं पकड़ती है.

8- अंकिता हत्याकांड: SIT जांच से पिता संतुष्ट नहीं, CBI जांच की मांग

अंकिता भंडारी के पिता एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं हैं. अंकिता के पिता ने मामले की जांच सीबीआई (Demand for CBI inquiry into Ankita murder case) से कराने की मांग की है. अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने ये बयान आज उनके गांव के शुरू हुई रही तिरंगा यात्रा के दौरान दिया. ये तिरंगा यात्रा अंकिता भंडारी के गांव से वनंत्रा रिजॉर्ट तक जाएगी.

9- महार रेजीमेंट में पिता को याद कर भावुक हुए CM धामी, राठौर बंगला में बचपन की यादें ताजा की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मध्य प्रदेश के सागर में आज महार रेजीमेंट सैनिक सम्मेलन (Mahar Regiment Center Sagar) में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने महार रेजीमेंट सेंटर में पौधरोपण कर अपने स्वर्गीय पिता को किया याद. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भावुक हो गए (Pushkar Singh Dhami gets emotional) थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिता शेर सिंह धामी महार रेजीमेंट में ही थे.

10- राज्यपाल गुरमीत सिंह का हर्षिल दौरा, ITBP जवानों से की मुलाकात

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने हर्षिल में ITBP के जवानों से मुलाकात (Governor meets ITBP jawans) की. हर्षिल पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Governor Lt Gen Gurmeet Singh reached Harshil) ने जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने जवानों का हौसला भी बढ़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details