उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - Reality Check

हरिद्वार के सिडकुल में खाई में मिले युवक युवती के कंकाल, पेड़ पर दो फंदे भी मिले. चौखुटिया में महिला पतंजलि का महासम्मेलन, बाबा रामदेव बोले- एक लाख साधकों का शहर बसाएंगे. Reality Check: आतंकी धमकी के बावजूद हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे. रेलकर्मी की पत्नी ने पति के दोस्त के बेटे पर लगाया रेप का आरोप, वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल. हरिद्वार में पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला और गर्भवती बेटी को जमकर पीटा, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 17, 2022, 8:59 AM IST

1-हरिद्वार के सिडकुल में खाई में मिले युवक युवती के कंकाल, पेड़ पर दो फंदे भी मिले

हरिद्वार में रविवार देर रात सिडकुल थाना क्षेत्र के डेंसो चौक के पास एक खेत के नजदीक खाई में दो कंकाल मिले हैं. दोनों कंकाल युवक और युवती के हैं. दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि जहां कंकाल मिले हैं, वहां पेड़ पर दो फंदे भी लटके मिले हैं.

2-चौखुटिया में महिला पतंजलि का महासम्मेलन, बाबा रामदेव बोले- एक लाख साधकों का शहर बसाएंगे

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे. उन्होंने महिला पतंजलि योग समिति के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन का शुभारंभ किया. इस महासम्मेलन में विभिन्न जिलों से महिला एवं पुरुष साधक भी पहुंचे. इस दौरान रामदेव ने एक लाख साधकों का अनूठा नगर बसाने की भी घोषणा की. बाबा रामदेव ने कहा कि वह योग के माध्यम से राष्ट्र एवं मानव सेवा में हाथ बंटाएंगे. इसी उद्देश्य से जल्द ही भारत व नेपाल का योग सम्मेलन कराने की भी उन्होंने बात कही.

3-Reality Check: आतंकी धमकी के बावजूद हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे

आतंकियों के टारगेट पर रहने वाले हरिद्वार रेलवे स्टेशन (Terrorists target Haridwar railway station) पर सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है. यहां लंबे समय से सुरक्षा व्यवस्था चौपट दिखाई देती रही है. हालांकि अधिकारी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के इस दावे का रियलिटी चेक ईटीवी भारत की टीम ने रविवार आधी रात को किया. ईटीवी के इस रियलिटी चेक में पुलिसकर्मी गप्पें मारते दिखाई दिए.

4-रेलकर्मी की पत्नी ने पति के दोस्त के बेटे पर लगाया रेप का आरोप, वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल

काठगोदाम रेलवे (Kathgodam Railway) में तैनात रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने पति के दोस्त के बेटे के ऊपर दुष्कर्म (railway worker wife rape) करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में काठगोदाम पुलिस (Kathgodam police station) ने महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज (rape case registered) कर जांच शुरू कर दी.

5-हरिद्वार में पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला और गर्भवती बेटी को जमकर पीटा, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती

पड़ोसियों को सुख दुख का साथी माना जाता है. लेकिन कोतवाली हरिद्वार (Kotwali Haridwar) क्षेत्र में पड़ोसियों ने अपनी ही पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला और उसकी गर्भवती बेटी के साथ सड़क पर ही जमकर मारपीट (haridwar pregnant woman assaulted) शुरू कर दी. जिससे गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने अब पीड़ित महिला के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज (Haridwar assault case) कर लिया है. घटना के बाद से पड़ोसी फरार बताया जा रहा है.

6- हरिद्वार के इस स्कूल में केंद्रीय शिक्षा मंत्री बने 'स्टूडेंट', इकोनॉमिक्स में सीखी डिमांड सप्लाई

हरिद्वार भेल इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित प्रदीप नेगी से मुलाकात की. वहीं, धर्मेंद्र प्रधान ने नेगी की क्लास को भी अटेंड किया और उनके द्वारा बच्चों को पढ़ाये जाने के तरीके को देखा. प्रधान ने कहा मैं खुद क्लास रूम में बैठकर उनके पढ़ाने के तरीके में क्या विशेष है, यह देखने हरिद्वार आया था.

7- लक्सर: बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर

लक्सर में बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दी. जिससे दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है.

8- गैंगस्टर सुनील राठी तिहाड़ से रोशनाबाद जेल शिफ्ट, सिंगल बैरक में बंद

कुख्यात सुनील राठी को रोशनाबाद जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. आज दिल्ली पुलिस सुनील राठी को लेकर हरिद्वार पहुंची. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुनील राठी को जेल में शिफ्ट कर दिया गया. सुनील राठी को सिंगल बैरक में रखा गया है.

9- हरिद्वार में डिजिटल बैंकिंग इकाई का शुभारंभ, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

हरिद्वार के देवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक डिजिटल बैंकिंग इकाइयों से जुड़ गया है. वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का शुभारंभ किया.

10- जैश-ए-मोहम्मद की धमकी को लेकर अलर्ट, काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान

जैश-ए-मोहम्मद की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से उत्तराखंड के सभी रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर हैं. आंतकी संगठन ने उत्तराखंड के रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. जिसको लेकर आज काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पुलिस और रेलवे पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details