1- कुंडा गोलीकांड: बिना बताए रेड डालने आई थी यूपी पुलिस, बहुत शातिर है खनन माफिया जफर, लोगों ने लगाया जाम
उधमसिंह नगर के भरतपुर गांव में खनन माफिया को पकड़ने आई यूपी पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई फायरिंग में जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई. यूपी पुलिस के कई जवान घायल हैं. दो जवान अभी लापता है. इस मामले में कुमाऊं डीआईजी का कहना है कि यूपी पुलिस बिना बताए दबिश देने आई थी.
2- Kunda Firing: मुरादाबाद के DIG माथुर बोले- हमारे पांच सिपाही घायल, SOG इंस्पेक्टर समेत दो लापता
यूपीकेमुरादाबाद मंडल के डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि खनन माफिया जफर पर गैंगस्टर लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि जफर यूपी बॉर्डर से होता हुआ उत्तराखंड में घुस गया. जब पुलिस को सूचना मिली तो हमारी टीम ने उसका पीछा किया. हमें जो जानकारी मिली उसके अनुसार जफर ने यहां एक घर में शरण ली. जब पुलिस टीम पहुंची तो टीम को जबरदस्ती बंधक बनाया गया.
3- काशीपुर: यूपी पुलिस की दबिश के दौरान फायरिंग, जसपुर के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत
काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मुरादाबाद पुलिस 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर की तलाश में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के यहां दबिश देने पहुंची थी.
4- आज है सुहागिनों का पर्व करवा चौथ, मसूरी में पूर्व संध्या पर गढ़वाली गानों पर थिरकी महिलाएं
आज करवा चौथ है. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है. वह अपने पति की लंबी आयु के लिए व सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. मसूरी में ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से श्रीराधा कृष्ण मंदिर सभागार में करवा चौथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.
5- ऋषिकेश: तपोवन के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, तीन घायल, दो की हालत नाजुक
ऋषिकेश में मुनि की रेती क्षेत्र में बीती रात करीब साढ़े 11 बजे एक कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं. दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.