उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

मांस मदिरा परोस रहे होटल रिजॉर्ट पर चिदानंद मुनि का निशाना, बोले- गंगा स्नान की जगह शराब स्नान ठीक नहीं. उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने दवा कंपनियों को नहीं किया भुगतान, आपूर्ति रुकने से मरीज हलकान. लक्सर में सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम, फरार डंपर चालक की तलाश तेज. पिथौरागढ़ के कई इलाकों में भारी बर्फबारी, पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 9:01 AM IST

1-मांस मदिरा परोस रहे होटल रिजॉर्ट पर चिदानंद मुनि का निशाना, बोले- गंगा स्नान की जगह शराब स्नान ठीक नहीं

तीर्थक्षेत्र ऋषिकेश से सटे मुनि की रेती और स्वर्गाश्रम (Rishikesh Munikireti and Swargashram) के आसपास शराब की दुकानों को लेकर परमार्थ निकेतन आश्रम (Rishikesh Parmarth Niketan Ashram) के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक गंगा स्नान की बजाय शराब स्नान ठीक नहीं है. स्वामी की मानें, तो उत्तराखंड आध्यात्मिक प्रदेश है. लिहाजा, यहां शराब की जगह शांति के ठेके खोलने की जरूरत है. दावा है कि पड़ोसी राज्य यूपी और दिल्ली में अल्प आयु में मृत्यु की समस्या को भी प्रदेश में शांति के ठेके खोलकर कम किया जा सकता है.

2-उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने दवा कंपनियों को नहीं किया भुगतान, आपूर्ति रुकने से मरीज हलकान

प्रदेश के अस्पतालों में सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (Uttarakhand health facility) देने के दावे कर रही है. लेकिन हकीकत कुछ और है. हालत ये है कि इन अस्पतालों में मरीजों के लिए पर्याप्त दवाएं तक नहीं हैं. मरीजों को अस्पताल के बाहर से दवा लेनी पड़ती हैं. सरकारी अस्पताल में डॉक्टर, स्टाफ और संसाधन के साथ ही दवाइयों (shortage of medicines in hospital) का घोर अभाव है. अस्पतालों में दवा की कमी के कारण लोगों को महंगी दवा खरीदने के लिए विवश होना पड़ता है.

3-लक्सर में सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम, फरार डंपर चालक की तलाश तेज

डंपर की चपेट में आए बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत (Youth dies in road accident) हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार डंपर चालक की तलाश तेज कर दी है. वहीं युवक की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.

4- मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे सुधार के लिए बजट की मंजूरी, CM धामी ने जताया आभार

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हाईवे के लिए 2,006.82 करोड़ (2,006.82 crore for highways in UP and Uttarakhand) की स्वीकृति मिली है. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने इसकी जानकारी साझा की है. इस हाइवे से उत्तराखंड में पर्यटन और उद्योगों के विकास को बल मिलेगा.

5- उत्तरकाशी एवलॉन्च UPDATE: अब तक 26 पर्वतारोहियों के शव बरामद, परिवार को सौंपे गए 4 शव

उत्तरकाशी में आए एवलॉन्च के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 26 शव बरामद किए जा चुके हैं. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बतााय कि एडवांस बेस कैंप में तैनात रेस्क्यू टीम द्वारा लापता शेष 3 ट्रेनी की खोजबीन की जा रही है. एवलॉन्च की चपेट में कुल 42 लोग आए थे.

6- पिथौरागढ़ के कई इलाकों में भारी बर्फबारी, पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले

पिथौरागढ़ के ओम पर्वत, आदि कैलाश मार्ग, नाबी सहित कूटी के गांव में शुक्रवार को भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद ठंड में वृद्धि हुई है. तो वहीं, सीजन का दूसरा हिमपात होने से पर्यटकों और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं.

7- अंकिता की मौत के बाद नींद से जागी सरकार, 160 साल पुराने 'सिस्टम' को खत्म करने की तैयारी

उत्तराखंड की 19 साल की बेटी अंकिता भंडारी जिस 160 साल पुराने राजस्व पुलिस सिस्टम (पटवारी) की भेंट चढ़ी. अब उस व्यवस्था को सरकार बदलने का मन बना रही है. अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद सरकार नींद से जागने को तैयार हुई और राजस्व पुलिस सिस्टम को कैसे बदला जाए इस पर मंथन करना शुरू किया है.

8- IMA में भारत-केन्या रक्षा सहयोग कार्यक्रम का समापन, जनरल एफजी अहमद ने की शिरकत

देहरादून आईएमए में भारत केन्या रक्षा सहयोग कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है. तीन दिवसीय भारत-केन्या रक्षा सहयोग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पांच सदस्यों वाला उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा था. इस दौरान केन्या की पहली महिला जनरल ने IMA प्रशिक्षण की जमकर तारीफ की.

9- क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में पहुंची स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर पूछे सवाल पर साधी चुप्पी

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कनखल स्थित सूरत गिरी बंगला में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं. इस मौके पर उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

10- अंकिता हत्याकांड के बाद सरकार सख्त, उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर CM ने दिए ये निर्देश

बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद सरकार गंभीर हो गई है. उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को सरकार ने कई जरूरी कदम उठाए हैं. आज सीएम धामी में अधिकारियों की बैठक लेते हुए महिला कामगारों की सुरक्षा के लिए विभागीय स्तर पर ठोस योजना बनाने को कहा है. साथ ही संस्थानों में महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details