1- उत्तरकाशी एवलॉन्च: जिन पहाड़ों ने देश दुनिया में फैलाया नाम, उन्हीं ने ली सविता और नवमी की जान
द्रौपदी का डांडा-2 (डोकरानी बामक ग्लेशियर क्षेत्र, उत्तरकाशी) में एवलॉन्च हादसे में उत्तरकाशी की दो बेटियां हिमालय की गोद में सदा के लिए लीन हो गईं. पर्वतारोहण के क्षेत्र में चर्चित नाम बनकर उभरी लोंथरु गांव की 24 वर्षीय एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल और भुक्की गांव की नवमी रावत हमेशा उत्तरकाशी के लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी.
2- नैनीताल में 50 हजार दर्शकों ने देखा रावण दहन, श्रीराम के जयकारों से गूंजा डीएसए मैदान
नैनीताल के डीएसए खेल मैदान में 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया. उससे पहले मंच पर राम रावण युद्ध का मंचन किया गया. राम ने रावण का वध किया, जिसके बाद पूरा शहर श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा.
3- पौड़ी बस हादसा: सूझबूझ से बची कंडक्टर की जान, कई घरों के बुझ गए चिराग
पहाड़ पर तेज रफ्तार से चल रही बस इस तरह बेकाबू हुई कि बस में बैठे किसी बाराती को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला. लेकिन बस के दरवाजे पर बैठा कंडक्टर शायद स्थिति को भांप गया और दरवाजा खोलकर बस से कूद गया और इस तरह कंडक्टर ने अपनी जान बचा ली. बस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई है.
4- Pauri Bus Accident: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 33, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने घायलों का जाना हाल
पौड़ी बस हादसे में घायल हुए 20 लोगों ने से तीन ने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसी के साथ पौड़ी बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है . वहीं, गंभीर से घायल 17 लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है.
5- BJP ने की हरिद्वार जिला पंचायत प्रत्याशी की घोषणा, राजेंद्र सिंह पर खेला दांव
बीजेपी ने हरिद्वार जिला पंचायत की 44 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, अन्य दलों के विजयी सदस्यों को अपने पाले में लाकर और निर्दलीयों की मदद से बीजेपी पहली बार बोर्ड बनाने जा रही है. ऐसे में अब बीजेपी ने हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है.