1-उत्तराखंड में लंपी को लेकर सरकार ने जारी की एसओपी, 4 लाख टीकों का दिया ऑर्डर
प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा (Animal Husbandry Minister Saurabh Bahuguna) द्वारा पशुओं में फैल रहे लंपी वायरस (Uttarakhand Lumpy virus) को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिससे रोग से पशुओं को समय रहते बचाया जा सके. मंत्री ने लंपी रोग के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में अब तक कुल 20,505 केस पंजीकृत किये गये हैं जिनमें से 8,028 पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. 341 पशुओं की लंपी रोग से मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि लंपी रोग से स्वस्थ होने की दर 40% तथा मृत्यु दर 1.6% है.
2-सास ननद ने दहेज के लिए बहू को गर्म तवे से दागा था, हरीश रावत ने अस्पताल जाकर लिया हालचाल
दहेज की मांग पूरी ना होने पर टिहरी की रहने वाली एक महिला को जहां गर्म तवे और चिमटे से बुरी तरह दाग ((Tehri Dowry Victim)) दिया था. जिसके बाद से ही महिला का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने पंडित दीनदयाल राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचकर महिला का हालचाल जाना. साथ ही अस्पताल प्रबंधन से बेहतर उपचार के लिए बातचीत की.
3-कोर्ट में सुलह दहेज लोभियों को नहीं आया रास, विवाहिता से ससुरालियों ने की मारपीट
दहेज उत्पीड़न (Haridwar dowry harassment case) के मुकदमे से बचने के लिए पति ने पत्नी को कोर्ट केस ना करने के लिए मना तो लिया, लेकिन उसके परिजनों को शायद यह राजीनामा रास नहीं आया. बेटे के इस फैसले से नाराज परिजनों ने अपनी ही बहू की सरेराह पिटाई कर दी. जिसके बाद पिटाई से नाराज बहू ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Kotwali) में मुकदमा दर्ज (case filed in haridwar dowry harassment) कराया है.
4- ₹11 करोड़ के लालच में गंवाए 27 लाख, शातिर नाइजीरियन और उसकी गर्लफ्रेंड गिरफ्तार
टिहरी पुलिस ने ठगी मामले का पर्दाफाश करते हुए एक नाइजीरियन युवक और नागालैंड की महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने टिहरी घनसाली निवासी लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल से 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी. आरोपियों के पास से 35 एटीएम, 12 मोबाइल, 1 कार और 74 हजार 500 रुपए बरामद हुए हैं. अभियुक्तों के बैंक खाते में धनराशि 5 लाख 22 हजार 181 रुपये फ्रीज किए गए हैं.
5- उत्तराखंड में मिले 27 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत, 10 हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 27 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 10 मरीज रिकवर हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 165 रह गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.