उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने लंदन पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू, रिश्ते शर्मसार! पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, ऐसे खुला राज, केदारनाथ मंदिर: गर्भगृह में सोने की परत लगाने को लेकर विवाद क्यों?, UKSSSC Paper Leak: कांग्रेस के निशाने पर पूर्व अध्यक्ष, CBI जांच के लिए CM धामी को लिखा पत्र, कैंची धाम के पास कार पर गिरा बोल्डर, ड्राइवर की मौके पर मौत, तीन की हालत गंभीर, आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 18, 2022, 9:01 AM IST

1-महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने लंदन पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (president droupadi murmu) ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार (Elizabeth II State funeral) में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना जताने के लिए लंदन पहुंच चुकी हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 12 सितंबर को दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन का दौरा किया था और संवेदना व्यक्त की थी.

2-रिश्ते शर्मसार! पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, ऐसे खुला राज

पौड़ी जिले के सतपुली तहसील के दूरस्थ क्षेत्र के एक गांव में मानवता के रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाया. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग की तबीयत खराब होनी शुरू हुई.तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर के सामने नाबालिग ने सारी हकीकत बता दी.

3-उत्तराखंड मौसमः पर्वतीय इलाकों में बरस सकते हैं बदरा, रहिए सतर्क

उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है. साथ ही बारिश से ठंड में भी इजाफा हो रहा है. पहाड़ों में मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए आज भी अलर्ट (Meteorological Department issued rain alert) जारी किया है. उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department ) ने आज प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है.

4- युवाओं को CM धामी का संदेश, 'भर्ती परीक्षाओं की करें तैयारी, अब नहीं होगी कोई धांधली'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के बेरोजगार युवाओं से भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द भर्ती कैलेंडर जारी करने जा रही है और अक्टूबर माह से परीक्षाएं शुरू हो जाएगी. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया है कि इन परीक्षाओं में पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाई जाएगी.

5- केदारनाथ मंदिर: गर्भगृह में सोने की परत लगाने को लेकर विवाद क्यों?
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाए जाने का तीर्थ पुरोहितों ने विरोध शुरू कर दिया है. तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर के बाहर पहरा देना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि अगर जबरन सोने की परत चढ़ाई तो तीर्थ पुरोहित आंदोलन करेंगे. तो वहीं, कुछ पंडित इसको सही मान रहे हैं.

6- भारी बारिश के चलते चंपावत-टनकपुर हाईवे का हिस्सा बहा, डीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
चंपावत जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जनपद के कई अन्य छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं. चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

7- UKSSSC Paper Leak: कांग्रेस के निशाने पर पूर्व अध्यक्ष, CBI जांच के लिए CM धामी को लिखा पत्र
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर इससे पहले भी भर्ती परीक्षाओं में धांधली के आरोप लगते आए हैं. आयोग के अध्यक्ष एस राजू से पहले पूर्व में आयोग के अध्यक्ष आरबीएस रावत भी परीक्षाओं को गड़बड़ी को लेकर अपना इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस ने सीएम धामी को पत्र लिखकर पूर्व अध्यक्षों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

8- कैंची धाम के पास कार पर गिरा बोल्डर, ड्राइवर की मौके पर मौत, तीन की हालत गंभीर
नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र में कैंची धाम के पास कार के ऊपर बोल्डर गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

9- 'मोदी शेर हैं, उनके लाए चीते शत्रु को खा जाएंगे', अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की दहाड़
हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने पीएम मोदी के जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर उन्होंने साधु-संतों के साथ केक भी काटा. इस दौरान रविंद्र पुरी ने कहा कि मोदी शेर हैं और वो जो चीते लाए हैं, वो दुश्मनों को खा जाएंगे.

10- उफान पर गौला नदी, खेतों में हो रहा कटाव, हरदा ने CM से मांगी मदद
प्रदेशभर में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले में उफान पर हैं. हल्द्वानी में भी गौला नदी के उफान पर आने से किसानों के खेतों में कटाव होने लगा है. वहीं, ग्रामीणों के घरों पर खतरा मंडरा रहा है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट के जरिए सीएम धामी से लोगों को हर संभव मदद करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details