1- आज होगा कर्तव्य पथ का उद्घाटन, पीएम मोदी करेंगे नेताजी की प्रतिमा का अनावरण
राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के इलाकों में भीड़ के कारण बुनियादी ढांचे पर पड़ते दबाव और सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट फर्नीचर और पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण राजपथ का पुनर्विकास किया गया है.
2- NEET Result 2022: उत्तराखंड में रिया ने किया टॉप, ऑल इंडिया 77वीं रैंक मिली
नीट यूजी 2022 की परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. उत्तराखंड से टॉपर रिया हैं. रिया ने 700 अंकों (99.9943896 परसेंटाइल) के साथ उत्तराखंड में टॉप किया है. NEET Result 2022 में रिया ने ऑल इंडिया 77वीं रैंक हासिल की है.
3- 2024 में BJP को 'डूबा' न दे भर्ती घोटाला! कांग्रेस को हाथ लगा आपदा में अवसर
उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटालों की वजह से जहां बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस खुलकर फ्रंटफुट पर खेल रही है. इन भर्ती घोटालों से प्रदेश का युवा काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. जिसका खामियाजा बीजेपी के 2024 में भुगतना पड़ सकता है.
4- केदारनाथ पुनर्निर्माण और बदरीनाथ मास्टर प्लान काम जल्द होंगे पूरे, मुख्य सचिव ने की समीक्षा
सचिवालय में मुख्य सचिव एसएस संधु ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों और बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों और बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.
5- पाखरो टाइगर सफारी में अनिमितता का मामला, पूर्व कॉर्बेट निदेशक सहित तीन IFS से विजिलेंस की पूछताछ
पाखरो टाइगर सफारी अनियमितता मामले में विजिलेंस टीम ने पूर्व कॉर्बेट निदेशक सहित तीन IFS से घंटो पूछताछ की. इस दौरान टीम ने अधिकारियों से तमाम वो जानकारियां लेने की कोशिश की, जिनका पाखरो टाइगर सफारी पार्क अनियमितता मामले से संबंध हैं.