1-आज गणेश चतुर्थी देगी अति उत्तम फल, गणपति की स्थापना संग ऐसे करें बप्पा का स्वागत
हिन्दू धर्मशास्त्रों में 33 कोटि देवी-देवताओं में प्रथमपूज्य देव भगवान श्रीगणेश जी को माना गया है, जिनकी महिमा अनन्त है. भारतीय संस्कृति में हिन्दू पौराणिक मान्यता के अनुसार सर्वविघ्नविनाशक अनन्तगुण विभूषित बुद्धिप्रदायक सुखदाता मंगलमूर्ति प्रथम पूज्यदेव भगवान श्री गणेश जी के जन्मोत्सव का महापर्व उमंग व उल्लास के साथ मनाने की धार्मिक मान्यता है.
2-उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, बंशीधर तिवारी बने डीजी सूचना, ये है पूरी सूची
उत्तराखंड सरकार ने 13 IAS और कई PCS अधिकारियों के अधिकारियो के विभागों मे फेरबदल किए हैं. सरकार ने बंशीधर तिवारी को DG सूचना बनाया है. अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से राजस्व का कार्यभार वापस लिया गया है. इसके अलावा आईएएस शैलेश बगौली से सचिव कृषि और कृषक विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई. सचिव कृषि और कृषक विभाग की जिम्मेदारी आईएएस बीवीआरसी पुरुषोतम को दी गई है. आईएएस सचिन कुर्वे को राजस्व विभाग की सचिव बनाया गया है. हालांकि इनसे भी खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के आयुक्त की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया.
3-केदारघाटी में आई ब्रह्मकमल की बहार, भगवान शिव और विष्णु से है ये नाता
केदार घाटी के ऊंचाई वाले इलाके के साथ ही हिमालय के आंचल में बसे भूभाग इन दिनों ब्रह्मकमल के पुष्पों से लकदक बने हुए हैं. मखमली बुग्यालों में ब्रह्मकमल खिलने से प्राकृतिक सौन्दर्य पर चार चांद लगे हैं. हिमालयी क्षेत्रों में ब्रह्मकमल, फेन कमल व सूर्य कमल तीन प्रजाति के कमल पाये जाते हैं. जबकि नील कमल समुद्र में पाया जाता है,
4-पंतनगर सिडकुल में दवा फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू
पंतनगर सिडकुल स्थित एक दवा बनाने वाली कंपनी के गोदाम (Pantnagar Sidcul Meditation Godown) में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. अग्निशमन विभाग (rudrapur Fire Brigade) ने चार वाहनों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया. हालांकि आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
5-हरिद्वार में ट्रेन की पटरी पर लेट गया युवक, धड़ से अलग हुआ सर
कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Kotwali) क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.