उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

रुद्रपुर के सिडकुल ब्रिटानिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग, उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अंदेशा.अब VDO भर्ती घोटाले की जांच भी करेगी STF. उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैक डोर भर्तियों पर बवाल. उत्तराखंड में सरकारी नौकारियों में भ्रष्टाचार पर बोले राहुल गांधी.CM धामी ने किया फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का शुभारंभ.IIT Roorkee की मेस में नॉनवेज खाने को लेकर बढ़ा रार. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand
उत्तराखंड सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 28, 2022, 8:44 AM IST

1-रुद्रपुर के सिडकुल ब्रिटानिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की गाड़ियां

पंतनगर सिडकुल की ब्रिटानिया फैक्ट्री (Pantnagar Sidcul Britannia Factory) में अचानक आग लगने से फैक्ट्री प्रबंधन और प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौके पर डटा हुआ है. आग इतनी विकराल थी की पल भर में फैक्ट्री के गोदाम, दफ्तर सहित अन्य हिस्से को चपेट में लिया. दमकल के एक दर्जन से अधिक वाहन और कंपनियों के निजी वाहन आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं आग लगने से फैक्ट्री को करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

2-उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अंदेशा, इन 6 जिलों में बरसेंगे बदरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश जारी है, जिससे लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

3- विधानसभा भर्ती घोटाले पर सियासत, CM और मंत्रियों के करीबियों को मिली नौकरी, विपक्ष ने घेरा

उत्तराखंड में जिस तरह के एक बाद एक भर्ती घोटाला सामने आ रहा है, उसने सरकार को बैक फुट पर ला दिया है. धामी सरकार भले ही UKSSSC paper leak में 25 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अपना पीठ थपथपा रही है. लेकिन जिस तरह से भर्ती घोटालों का कच्चा चिट्ठा खुल रहा है, वो विपक्ष को हमलावर होने का मौका दे रहा है. उत्तराखंड विधानसभा में हुई साल 2021 में हुई भर्तियां भी कुछ इस तरफ इशारा कर रही है.

4- उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैक डोर भर्तियों पर बवाल, पूर्व सीएम ने की जांच की मांग

उत्तराखंड विधानसभा में हुई भर्ती सवालों के घेरे में है. आरोप है कि इन नियुक्तियों में मंत्रियों के चहेते और भाई भतीजावाद का पूरा ख्याल रखा गया है. जिसको लेकर जहां कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. वहीं, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी इन नियुक्तियों की जांच किए जाने की मांग की है. जिसे लेकर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और त्रिवेंद्र रावत आमने सामने आ गए हैं.

5- अब VDO भर्ती घोटाले की जांच भी करेगी STF, UKSSSC के एक और कारनामे का होगा पर्दाफाश

यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस के बाद अभी VDO भर्ती घोटाले के आरोपी भी जल्द जेल जाने वाले हैं. 2016 के इस भर्ती घोटाले की जांच विजिलेंस से उत्तराखंड एसटीएफ को ट्रांसफर की गई है. विजिलेंस 2020 से इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस केस की जांच पूरा नहीं कर पाई है.

6- CM धामी बोले, समय पर होंगे हरिद्वार पंचायत चुनाव, पेपर लीक के अंतिम आरोपी तक को पकड़ेंगे

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज गुरु राज राजेश्वरानंद से मिले. हरिद्वार पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत चुनाव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा हरिद्वार पंचायत चुनाव समय पर होंगे. इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं.

7- उत्तराखंड में सरकारी नौकारियों में भ्रष्टाचार पर बोले राहुल गांधी, नाकामी से पल्ला झाड़ रहे धामी, बेरोजगारों से भी धोखा

UKSSSC Paper Leak Case की जांच के दौरान उत्तराखंड में जिस तरह से एक बाद एक सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं, उससे विपक्ष को सरकार पर सवाल खड़े करने का मौका मिल गया है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बेरोजगारों को भी धोखा दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिर्फ जांच का आदेश देकर अपनी नाकामी से पल्ला झाड़ रहे हैं.

8- CM धामी ने किया फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का शुभारंभ, मशरूम विकास योजना लागू करने की कही बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय हरिद्वार दौरे पर है. यहां उन्होंने बुग्गावाला में एमबी फूड्स द्वारा स्थापित फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का शुभारम्भ किया. इस मौके पर उन्होंने फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट को लेकर कही बाते कही.

9- IIT Roorkee की मेस में नॉनवेज खाने को लेकर बढ़ा रार, लोग बोले नहीं बनने देंगे लाहौर यूनिवर्सिटी

IIT Roorkee के आजाद हॉस्टल में नॉनवेज परोसे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिंदू संगठनों में आईआईटी रुड़की प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हिंदू संगठन बजंरग दल का साफ कहना है कि वो किसी भी कीमत पर IIT Roorkee के हॉस्टल में नॉनवेज नहीं परोसने देंगे.

10- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 92 नए कोरोना संक्रमित, 226 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 92 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 226 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 802 हो गई है. बीते 24 घंटे में किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details