उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand top ten news at 9am

लक्सर में लंपी स्किन बीमारी की चपेट में आने से 22 गायों की मौत. हल्द्वानी में 15 साल की किशोरी को भगा ले गया 16 साल का किशोर. आज से लगेगा हल्द्वानी का शनि बाजार. देहरादून से अल्मोड़ा नहीं पहुंची हेली सेवा. उत्तराखंड के दो शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार. बेरोजगारों के हक पर मंत्रियों का डाका. आग पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 27, 2022, 8:59 AM IST

1-लक्सर में लंपी स्किन बीमारी की चपेट में आने से 22 गायों की मौत, 1100 संक्रमित

लक्सर में लंपी स्किन बीमारी की चपेट में आकर 22 गायों की मौत हो चुकी है. एक साथ इतने मवेशियों की मौत से पशुपालन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. पशुपालन विभाग के कर्मी सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पशुओं का टीकाकरण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर किसी एक पशु को यह बीमारी होती है, तो उससे इसका संक्रमण आसपास के दूसरे पशुओं में भी फैल रहा है.

2-हल्द्वानी में 15 साल की किशोरी को भगा ले गया 16 साल का किशोर, रिश्तेदारी में आया था मौसी के घर

लालकुआं कोतवाली (Haldwani Lalkuan Kotwali) क्षेत्र की एक बस्ती में निवास करने वाली किशोरी को मौसी के घर रिश्तेदारी में आया किशोर बहला-फुसलाकर भगा ले गया. किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों की खोजबीन तेज कर दी है.

3-आज से लगेगा हल्द्वानी का शनि बाजार, HC ने खारिज की दुकानदारों की याचिका

उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने नगर निगम हल्द्वानी (Municipal Corporation Haldwani) द्वारा शनि बाजार से तहबाजारी वसूलने का टेंडर किये जाने को चुनौती देती अपना शनि बाजार समिति की याचिका खारिज कर दी है. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आर सी खुल्बे की खंडपीठ में हुई.

4- 2015 में हुई उत्तराखंड पुलिस दारोगा भर्ती की जांच करेगी विजिलेंस, UKSSSC जांच से मिला सबूत

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा का मामला इन दिनों चर्चाओं में है. अब 2015 में हुई पुलिस दारोगा भर्ती भी जांच के दायरे में आ गई है. एसटीएफ की जांच में गड़बड़ी की आशंका सामने आई है.

5- देहरादून से अल्मोड़ा नहीं पहुंची हेली सेवा, धरी की धरी रह गई तैयारियां, लोग हुए मायूस

देहरादून से अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा का आज सीएम ने शुभारंभ किया, मगर ये उड़ान अल्मोड़ा नहीं पहुंच पाई. मौसम खराब होने की वजह से उड़ान को कैंसिल करना पड़ा. वहीं, अल्मोड़ा में इसके इंतजार को लेकर की गई तैयारियां धरी की धरी रह गई. टाटिक हैलीपैड से लोगों को मायूस लौटना पड़ा.

6- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 126 नए कोरोना संक्रमित, 73 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 126 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 73 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 940 हो गई है. बीते 24 घंटे में किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

7- उत्तराखंड के दो शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगी. इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली विज्ञान भवन में किया जाएगा. हरिद्वार के प्रदीप नेगी और कुमाऊं से कौस्तुभ जोशी के साथ ही देशभर के कई शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

8- आपदा पीड़ितों को ₹5 लाख का मुआवजा देने की मांग, गणेश जोशी ने कैबिनेट में रखी डिमांड

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों को दिये जाने वाले मुआवजे की राशि को ₹5 लाख किया जाने की बात कही. उन्होंने कहा इस मामले में सीएम से मांग की है, जल्द ही इस मामले शासनादेश भी जारी किया जाएगा.

9- बेरोजगारों के हक पर मंत्रियों का डाका, कांग्रेस का आरोप अपने अपने PRO को दी विधानसभा में नौकरी

उत्तराखंड विधानसभा में नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार के तमाम मंत्रियों के पीआरओ को विधानसभा में बिना नियमों के नियुक्तियां दी गई हैं. जबकि बेरोजगारों की बड़ी फौज इन नियुक्तियों का इंतजार करती रही.

10- अल्मोड़ा जिला अस्पताल में नशे में धुत मिला इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर, प्रभारी स्वास्थ्य सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण

अल्मोड़ा जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर नशे में धुत दिखाई दे रहा है. वहीं, मामले पर सफाई देते हुए आरोपी डॉक्टर ने स्वास्थ्य बिगड़ने की बात कही है. डॉक्टर के मुताबिक शराब नहीं, दवाओं के कारण उन्हें नशा हुआ था. मामले में प्रभारी स्वास्थ्य सचिव ने तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details