उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

हरिद्वार में झाड़ियों से बरामद बच्ची के शव की शिनाख्त और पिता पर टिकी पुलिस की शक की सुई.हथियारबंद बदमाशों ने स्टोन क्रशर कर्मचारियों को बनाया बंधक और जमकर लूटपाट की.हरीश रावत ने सतपाल महाराज को दी बधाई. रैणी आपदा के बाद शवों के मिलने का सिलसिला जारी. CM धामी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand
उत्तराखंड की ताजा खबरें

By

Published : Aug 24, 2022, 8:57 AM IST

1-हरिद्वार में झाड़ियों से बरामद बच्ची के शव की शिनाख्त, पिता पर टिकी पुलिस की शक की सुई

सिडकुल थाना क्षेत्र में दो साल की मासूम के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. वहीं पुलिस की शक की सुई बच्ची के पिता पर जाकर टिक रही है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता कुलदीप की तलाश की जा रही है. प्रथम दृष्टया हत्या में उसी का हाथ सामने आ रहा है. जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा.

2-हथियारबंद बदमाशों ने स्टोन क्रशर कर्मचारियों को बनाया बंधक, जमकर की लूटपाट

कोतवाली क्षेत्र लक्सर (Laksar Kotwali area) में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखाई दे रहा है. बेखौफ होकर बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं भोगपुर स्थित एक स्टोन क्रशर में दर्जन भर हथियारबंद बदमाशों ने दो कर्मचारियों को बंधक (Stone crusher robbed by employees hostage) बना लिया. इसके बाद बदमाश हजारों की नकदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. वहीं घटना से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.

3. हरीश रावत ने सतपाल महाराज को दी बधाई, बोले अग्निपथ योजना के नाम से तैयार हो रही प्राइवेट आर्मी

उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती अनियमितता मामले में सतपाल महाराज के बयान पर हरीश रावत ने कहा कि पहली बार उन्होंने सूझबूझ वाली बात कही है, लेकिन बधाई के पात्र तब होंगे, जब सतपाल महाराज कहेंगे कि अग्निपथ योजना बेकार है. इतना ही नहीं हरीश रावत ने अग्निपथ योजना के नाम से प्राइवेट आर्मी तैयार करने का आरोप लगाया है.

4. UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की रिमांड पर हाकम सिंह, आमने सामने की पूछताछ में खुलेंगे कई राज

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 3 दिन काफी अहम माने जा रहे हैं. एसटीएफ को मुख्य आरोपी हाकम सिंह की तीन दिन और शिक्षक तनुज शर्मा की दो दिन की रिमांड मिली है. एसटीएफ हाकम सिंह को धामपुर और उत्तरकाशी लेकर जाएगी. जिसके बाद पेपर लीक गिरोह की सच्चाई सामने आ सकती है.

5. रैणी आपदा के बाद शवों के मिलने का सिलसिला जारी, तपोवन टनल से मिला एक और मानव अंग

जोशीमठ के तपोवन टनल से एक और मानव अंग मिला है. इसके साथ ही अब तक 90 शव बरामद हो चुके हैं. फिलहाल, बरामद अंगों के जरिए शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

6. CM धामी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर चर्चा

दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से राज्य में एयर कनेक्टिविटी को लेकर विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने देहरादून के साथ साथ पंतनगर एयरपोर्ट को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने का अनुरोध केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से किया.

7. उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 166 नए कोरोना संक्रमित, 180 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 166 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 180 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 886 हो गई है. बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

8. UKSSSC पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड का बिजनौर कोर्ट में सरेंडर, 60 नकलची की हुई पहचान

UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड केंद्रपाल ने बिजनौर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सीजेएम कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड केंद्रपाल धामपुर की टीचर्स कॉलोनी में रहता है. वहीं, मामले में अब तक 60 नकलची अभ्यर्थियों की पहचान हो चुकी है.

9. इमरान हत्याकांड में BJP नेता का बेटा गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

रुड़की इमरान हत्याकांड में पुलिस ने फरार बीजेपी नेता के बेटे रिजुल को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी भी बीजेपी नेता अशोक वर्मा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

10 . दून पुलिस को बॉबी कटारिया ने फिर दिया चकमा, अर्जी के बावजूद कोर्ट में नहीं किया सरेंडर

अपनी हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर विवादों में रहने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया इन दिनों पुलिस की रडार पर हैं. देहरादून मसूरी रोड पर कुर्सी टेबल लगाकर शराब पीने और पुलिस को ललकारने के मामले में बॉबी कटारिया देहरादून पुलिस के वांटेड लिस्ट पर है. आज बॉबी कटारिया को देहरादून कोर्ट में सरेंडर करना था, लेकिन वो नहीं पहुंचा. ऐसे में पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details