5-रुद्रप्रयाग में ट्रिपल राइडिंग कर रहे दो सवार हादसे में घायल, तीसरा युवक साथियों को छोड़कर भागा
जिले में सड़क हादसे थमने (rudraprayag road accident) का नाम नहीं ले रहे हैं. रुद्रप्रयाग की ओर आ रही एक बाइक अगस्त्यमुनि के विजयनगर बाजार में रपट (rudraprayag bike accident) गई. जिसमें सवार तीन युवकों में दो को गंभीर चोटें आ गईं. इनमें तीसरा युवक घटना के बाद अपने साथियों को छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि (Community Health Center Agastyamuni) पहुंचाया गया, जहां एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय को रेफर किया गया.
6-शराब की दुकान पर रिवॉल्वर के साथ टशन में किया फोटो शूट, अब पुलिस ढूंढ रही
कोतवाली क्षेत्र (Laksar Kotwali area) में एक युवक की सोशल मीडिया पर हाथ में रिवॉल्वर लिए फोटो वायरल (youth Photo viral with revolver) हो रही है. वायरल फोटो के आधार पर लक्सर कोतवाली पुलिस (Laksar Kotwali Police) मामले की जांच में जुट गई है. फोटो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि कैसे पीले रंग की टी शर्ट पहने एक युवक फिल्मी स्टाइल में हाथ में रिवॉल्वर लिए शराब की दुकान पर बैठा है और फोटो शूट करा रहा है.
7- UKSSSC पेपर लीक मामले में 22वीं गिरफ्तारी, आंसर याद कराने वाला टीचर बागेश्वर से अरेस्ट
UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की कार्रवाई और गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है. मामले में आज उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी जगदीश गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी तक 22 आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है.
8- उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बारिश से हाहाकार, अब तक 7 की मौत, 263 सड़कें बंद
उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण प्रदेश में लोगों की 7 मौत हुई. जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. इन घटनाओं में 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.
9- कुरूड़ पर्यटन विकास मेले में वर्चुअली जुड़े सीएम धामी, जनसभा को किया संबोधित
कुरूड़ में आयोजित पर्यटन विकास मेले में सीएम धामी ने वर्चुअल प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने सभी के मंगल की कामना की. सीएम धामी ने धार्मिक और पर्यटन के क्षेत्र में सरकार के कामों के बारे में विस्तार से बताया.
10- सरखेत के आपदा प्रभावित इलाके का हरीश रावत ने किया दौरा, सुनीं लोगों की समस्याएं
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज मालदेवता के सरखेत पहुंचे. जहां उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही आपदा प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की.