उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - कांवड़ यात्रा 2022

मौसम विभाग ने चार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई. हरिद्वार का कांवड़ मेला संपन्न हुआ. उत्तराखंड विधानसभा की 15 समितियों का गठन किया गया. रामनगर कॉर्बेट पार्क की सफारी कराने वाली एक जिप्सी चोरी. हरिद्वार में अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी से अपने घर लौट रहे ज्वेलर्स पर गोली चलाई. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

By

Published : Jul 27, 2022, 9:00 AM IST

1- चारधाम यात्रा में बारिश डाल सकती है विघ्न!, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

2- Uttarakhand Kanwar Yatra: 10 दिन में पहुंचे 4 करोड़ कांवड़िए, 4 हजार करोड़ रुपए का हुआ कारोबार

हरिद्वार का कांवड़ मेला आज संपन्न हो गया है. इस बार कांवड़ियों की संख्या ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. हरिद्वार में 10 दिनों के अंदर करीब 4 करोड़ कांवड़िए पहुंचे थे, जिनकी वजह से करीब 4 हजार रुपए का कारोबार हुआ.

3- कांवड़ यात्रा सकुशल हुई संपन्न तो ADG ने दिया भोज, पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया

14 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा का समापन सावन की शिवरात्रि के साथ हो गया है. इस बीच करीब 4 करोड़ कांवड़िये हरिद्वार पहुंचे हैं. वहीं, ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले के पुलिसकर्मियों के सम्मान में भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

4- उत्तराखंड विधानसभा की 15 समितियों का गठन, इन्हें बनाया गया सभापति और सदस्य

उत्तराखंड विधानसभा की 15 समितियों का गठन हो गया है. विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने उत्तराखंड विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली-2005 के नियम 188 के साथ नियम- 218, 220, 222 और 262 के अधीन समितियों में सभापति एवं सदस्यों को भी नियुक्त कर दिया है.

5- UKSSSC पेपर लीक मामले से छात्रों का मनोबल टूटा, शिक्षक भी हुए हतोत्साहित

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए पेपर लीक मामले के खुलासे के बाद छात्र हताश हैं. खासकर वो छात्र जो बेहतर भविष्य के लिए दिन रात मेहनत करता है और बड़ी उम्मीद के साथ एग्जाम भी देता है, लेकिन अंत में आकर उसकी मेहनत घपलों के नीचे दब जाता है. जब घपलों की बात सामने आती है तो छात्र टूट जाता है. ऐसे ही हाल इनदिनों उत्तराखंड के हर छात्र और शिक्षकों का है, जो भविष्य बनाने की उम्मीद में मेहनत करने में जुटे है.

6- रामनगर से चोरी हुई कॉर्बेट सफारी की जीप, 12 घंटे के अंदर काशीपुर से हुई बरामद

रामनगर कॉर्बेट पार्क की सफारी कराने वाली एक जिप्सी चोरी हो गई. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो जीप चुराने की घटना का पता चला. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर काशीपुर चैती मंदिर के पास से चोरी की जीप बरामद कर ली.

7- नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा कर की शादी, कोर्ट के आदेश पर पति समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

लक्सर में नाबालिग लड़की से शादी और उसे प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने उसके पति समेत आरोपित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर की है.

8- हरिद्वार में अज्ञात बदमाशों ने ज्वेलर्स पर चलाई गोली, मुकदमा दर्ज

सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी से अपने घर लौट रहे ज्वेलर्स पर गोली चला दी. वहीं, बदमाशों का निशाना चूका और गोली उनके बैग में रखे लैपटॉप पर जाकर फंस गई. इस मामले में पीड़ित ने ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

9- श्रीनगर में खुलेगा डिग्री कॉलेज, GIC की 30 नाली जमीन पर बनेंगे भवन

जब से गढ़वाल विश्वविद्यालय केंद्रीय विवि बना स्थानीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा में एडमिशन पाना आसान नहीं रहा. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने छात्रों की इस परेशानी को देखते हुए श्रीनगर में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की है. कॉलेज के लिए जमीन भी देख ली गई है.

10- जिस गुलदार के आतंक से लोग थे परेशान, वो लोगों की 'दहशत' के चलते मरा, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में दहशत का पर्याय बना गुलदार मंगलवार को खुद लोगों की दहशत से मर गया. गुलदार ने घर में घुसकर पहले दो महिलाओं पर हमला किया और फिर जब लोगों ने गुलदार को दौड़ाया तो दहशत के चलते उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details