1- Presidential Election Result 2022 : आज पता चल जाएगा कौन होगा देश का 15वां राष्ट्रपति
भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. सुबह 11 बजे से यहां संसद भवन में मतों की गणना शुरू होगी. सत्तारूढ़ राजग से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. बता दें कि नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हुआ था.
2- National Herald Case: सोनिया गांधी आज ED के समक्ष होंगी पेश, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (75) को आज (गुरुवार) तलब किया है. ईडी ने इससे पहले भी सोनिया गांधी को दो बार समन जारी किया था, लेकिन कोविड-19 और फेफड़ों में संक्रमण के कारण वह पेश नहीं हुई थीं. चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी थी.
3- घांघरिया में लैंडस्लाइड के बाद हेमकुंड साहिब यात्रा स्थगित, श्रद्धालुओं को रोका गया
चमोली जिले में स्थित घंघरिया में पहाड़ टूटा है. पहाड़ टूटकर लक्ष्मण गंगा नदी में गिरा है. ये इलाका फूलों की घाटी का मुख्य पड़ाव है. घांघरिया में मौजूद लोगों ने पहाड़ टूटकर गिरने की घटना को कैमरे में कैद किया है.
4- बाढ़ की तबाही झेल रहे उत्तराखंड को मुंह चिढ़ाती तस्वीर, बोट पर 'मौज' काटते BJP नेता का वीडियो वायरल
धर्मनगरी हरिद्वार में जो नाव डूबने वालों को बचाने के लिए लगाई गई है, उस पर बीजेपी नेता और जिला महामंत्री विकास तिवारी कुछ पुलिसकर्मियों के साथ घूम रहे हैं. बोट में घूमने का वीडियो विकास तिवारी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वे हरिद्वार में ही नैनीताल की बोटिंग का आनंद ले रहे हैं.
5- उत्तराखंड में आफत की बारिश!, आज इन 6 जिलों में जारी है ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 6 जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका है.