उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

पर्यटकों से भरी कार ढेला नदी में बही, 9 लोगों की मौत. काशीपुर में अनियमितताएं मिलने पर निजी अस्पताल सील. बागेश्वर में गोमती नदी में बहा नेपाली युवक. उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 8, 2022, 9:09 AM IST

1. रामनगर: पर्यटकों से भरी कार ढेला नदी में बही, 9 लोगों की मौत, 6 शव बरामद

नैनीताल के रामनगर में एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक बच्ची को सकुशल बचा लिया गया है.

2. काशीपुर में अनियमितताएं मिलने पर निजी अस्पताल सील

मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में एसीएमओ ने टीम के साथ छापा मारा. मरीजों के इलाज में लापरवाही और गंदगी मिलने पर अस्पताल को अगले आदेशों तक के लिए सील कर दिया गया है. गुरुवार को मुरादाबाद रोड सरवरखेड़ा स्थित हिंद अस्पताल का एसीएमओ डॉ तपन शर्मा और नायब तहसीलदार राकेश चंद ने औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में लगभग 250 से 300 मरीज मौजूद थे, जिनका इलाज अस्पताल के संचालक मोहम्मद आसिफ की ओर से किया जा रहा था.

3. बागेश्वर में गोमती नदी में बहा नेपाली युवक, SDRF को रामगंगा नदी किनारे मिला सड़ा गला शव

गोमती नदी पार करने के दौरान एक नेपाली युवक नदी के तेज धारा में बह गया, जिसकी तलाश में पुलिस एवं प्रशासन रेस्क्यू अभियान चला रही है. वहीं, कपकोट के बिचला दानपुर क्षेत्र में रामगंगा नदी किनारे एक अज्ञात शव सड़ी गली अवस्था में मिला है.

4. रुद्रपुर में कांग्रेस महामंत्री पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस महानगर महामंत्री रंजीत राणा देर रात लालपुर से रुद्रपुर आ रहे थे. तभी बिना नंबर की बाइक में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोका और धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया.

5. उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड के 8 जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है, इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 8 जुलाई को चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर जनपद के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

6. Uttarakhand Board: 31 जुलाई तक जमा होंगे आवेदन शुल्क, वर्ष 2023 की परीक्षा तैयारियां शुरू

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड ने साल 2023 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दोनों ही कक्षाओं के निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई घोषित की गई है.

7. भड़ली नवमी 2022: ऋषि-मुनियों की तपोस्थली रही है कालीचौड़ मंदिर, भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं मां काली

कालीचौड़ स्थित मां काली की मंदिर की बड़ी ही मान्यता है. लोगों की आस्था है कि यहां मांगी गई हर मनोकामनापूर्ण होती है. यह ऋषि मुनियों की भी तपोस्थली रही है. यह मंदिर नैनीताल जिले के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से महज 5 किलोमीटर दूर सुंदर और घने जंगलों के भीतर है. वहीं, आज भड़ली नवमी का दिन भी है. हिंदू धर्म के मुताबिक, बेहद ही शुभ होता है और इसका महत्व अक्षय तृतीया के समान ही है. विवाह के लिए भड़ली नवमी सबसे शुभ मुहूर्त होता है.

8. प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक, उत्तरकाशी जिला योजना परिव्यय के लिए ₹56.18 करोड़ अनुमोदित

उत्तरकाशी नियोजन समिति द्वारा जिले के विकास के लिए इस वर्ष 56 करोड़ 18 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला नियोजन समिति ने विभागवार योजनाओं के परिव्यय को अनुमोदित किया.

9. Uniform Civil Code: केंद्र भी जल्द ला सकता है कानून, आठवले ने उत्तराखंड में UCC का किया समर्थन

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए जा रहे समान नागरिक संहिता कानून का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार भी इसे जल्द ला सकती है. आठवले ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू होने के बाद से लोगों की मांग है कि समान नागरिक संहिता होनी चाहिए.

10. उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कुख्यात वन्यजीव तस्कर तोताराम, बाघ की खाल समेत अन्य साथी भी अरेस्ट

उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को बड़ी कामयाबी मिली है. लंबे समस से फरार चल रहे कुख्यात वन्यजीव तस्कर तोताराम को एसटीएफ ने उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. तोताराम के पास से दो बाघों की खाल बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details