1- देहरादून में आज निकलेगी परशुराम जयंती शोभायात्रा, बाहर जाने से पहले पढ़ लें रूट प्लान
श्री परशुराम जयंती के अवसर पर आज पांच मई को देहरादून में शोभायात्रा निकाली जानी (Parshuram Jayanti procession) है. श्री परशुराम जयंती पर शोभा यात्रा के कार्यक्रम को देखते हुए देहरादून पुलिस ने शहर के कुछ इलाकों में रूट डायवर्ट किया (diverted route at many places) है. ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो और आम आदमी को परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं, शोभा यात्रा वाले मार्ग में कहीं आप जाम में न फंस जाएं इसीलिए आज आप भी शहर की सड़कों पर निकलने से पहले एक बार रूट प्लान जरूर देख लें (diverted route at many places in Dehradun) और परेशानी से बचें.
2- यूपी उत्तराखंड की परिसंपत्ति बंटवारे का आज अहम दिन, धर्मनगरी में योगी और धामी करेंगे चर्चा
यूपी उत्तराखंड की परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर आज का दिन अहम है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर आज होने वाली चर्चा के बारे में जानकारी दी. हालांकि परिसंपत्तियों का बंटवारा विवाद की वजह भी बन रहा है. भाकपा(माले) के राज्य कमेटी सदस्य इन्द्रेश मैखुरी ने परिसंपत्ति वितरण पर नाराजगी जताई है.
3- सितारगंज ग्राम प्रधान मर्डर केस: तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
सितारगंज में तालाब पर अवैध कब्जा करने का विरोध करने पर 2011 में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.ग्राम प्रधान के हत्यारे दो भाइयों सहित तीन लोगों को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनी शुक्ला ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. तीनों पर 32-32 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. इस दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता ने 11 गवाह पेश किए.
4- शर्मनाक: टिहरी में तीन चाचा नाबालिग भतीजी से करते थे बलात्कार, गर्भवती होने पर खुला राज
लम्बगांव थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया (Tehri rape case) है. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया (girl rape by three people) है. आरोपियों ने से दो नाबालिग हैं, जिन्हें पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया है, जबकि तीसरा आरोपी बालिग है, जो फरार बताया जा रहा है. पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
5- गौरीकुंड में रात्रि प्रवास के बाद आज केदारनाथ रवाना होगी बाबा की उत्सव डोली, कल खुलेंगे कपाट
बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली (Baba Kedarnath Panchmukhi Chal Vigraha Utsav Doli) अपने अंतिम रात्रि प्रवास के लिए बुधवार शाम गौरीकुंड स्थित गौरी माई मंदिर (Kedarnath Doli reaches Gauri Mai temple) पहुंची. यहां से डोली आज यानी गुरुवार को अपने ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचेगी. इसके बाद अगले दिन 6 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट सुबह 6:25 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. गौरीकुंड में डोली के पहुंचने पर भक्तों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया.