उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

देहरादून में परशुराम जयंती शोभायात्रा की वजह से रूट डायवर्ट किया गया. यूपी उत्तराखंड की परिसंपत्ति बंटवारे का आज अहम दिन. सितारगंज ग्राम प्रधान मर्डर केस में तीनों दोषियों को आजीवन कारावास. टिहरी में तीन चाचा नाबालिग भतीजी से करते थे बलात्कार, गर्भवती होने पर खुला राज. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़े खबरें...

uttarakhand latest news today
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : May 5, 2022, 9:05 AM IST

1- देहरादून में आज निकलेगी परशुराम जयंती शोभायात्रा, बाहर जाने से पहले पढ़ लें रूट प्लान
श्री परशुराम जयंती के अवसर पर आज पांच मई को देहरादून में शोभायात्रा निकाली जानी (Parshuram Jayanti procession) है. श्री परशुराम जयंती पर शोभा यात्रा के कार्यक्रम को देखते हुए देहरादून पुलिस ने शहर के कुछ इलाकों में रूट डायवर्ट किया (diverted route at many places) है. ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो और आम आदमी को परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं, शोभा यात्रा वाले मार्ग में कहीं आप जाम में न फंस जाएं इसीलिए आज आप भी शहर की सड़कों पर निकलने से पहले एक बार रूट प्लान जरूर देख लें (diverted route at many places in Dehradun) और परेशानी से बचें.

2- यूपी उत्तराखंड की परिसंपत्ति बंटवारे का आज अहम दिन, धर्मनगरी में योगी और धामी करेंगे चर्चा
यूपी उत्तराखंड की परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर आज का दिन अहम है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर आज होने वाली चर्चा के बारे में जानकारी दी. हालांकि परिसंपत्तियों का बंटवारा विवाद की वजह भी बन रहा है. भाकपा(माले) के राज्य कमेटी सदस्य इन्द्रेश मैखुरी ने परिसंपत्ति वितरण पर नाराजगी जताई है.

3- सितारगंज ग्राम प्रधान मर्डर केस: तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
सितारगंज में तालाब पर अवैध कब्जा करने का विरोध करने पर 2011 में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.ग्राम प्रधान के हत्यारे दो भाइयों सहित तीन लोगों को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनी शुक्ला ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. तीनों पर 32-32 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. इस दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता ने 11 गवाह पेश किए.

4- शर्मनाक: टिहरी में तीन चाचा नाबालिग भतीजी से करते थे बलात्कार, गर्भवती होने पर खुला राज
लम्बगांव थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया (Tehri rape case) है. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया (girl rape by three people) है. आरोपियों ने से दो नाबालिग हैं, जिन्हें पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया है, जबकि तीसरा आरोपी बालिग है, जो फरार बताया जा रहा है. पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

5- गौरीकुंड में रात्रि प्रवास के बाद आज केदारनाथ रवाना होगी बाबा की उत्सव डोली, कल खुलेंगे कपाट
बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली (Baba Kedarnath Panchmukhi Chal Vigraha Utsav Doli) अपने अंतिम रात्रि प्रवास के लिए बुधवार शाम गौरीकुंड स्थित गौरी माई मंदिर (Kedarnath Doli reaches Gauri Mai temple) पहुंची. यहां से डोली आज यानी गुरुवार को अपने ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचेगी. इसके बाद अगले दिन 6 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट सुबह 6:25 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. गौरीकुंड में डोली के पहुंचने पर भक्तों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया.

6- उत्तराखंड में बारिश और तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
उत्तराखंड में आज पांच मई को भी मौसम का मिजाज बदला हुआ ही (Weather Forecast for Uttarakhand) रहेगा. मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में बारिश और तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया (Meteorological department issued yellow alert) है. हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

7- Petrol Diesel Price: उत्तराखंड में आज तेल के दाम स्थिर, जानें अपने शहर के रेट
राजधानी देहरादून में आज पांच मई को पेट्रोल-डीजल के दामों में (petrol diesel rate uttarakhand) कोई बदलाव नहीं हुआ है. देहरादून में आज भी पेट्रोल के दाम 103.79 रुपए प्रति लीटर और 97.43 प्रति लीटर है. देहरादून में बुधवार चार मई को पेट्रोल और डीजल के यही दाम (petrol diesel price today) थे.

8- चंपावत उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, करन माहरा बोले- चेहरे को लेकर मंथन जारी
चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) को लेकर तारीख का ऐलान हो चुका है. साथ ही नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है, लेकिन अभी तक कांग्रेस इस सीट पर प्रत्याशी का नाम तय नहीं कर पाई है. कांग्रेस की स्थिति फिलहाल असमंजस जैसी है. क्योंकि, इस सीट पर बीजेपी से खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैदान में होंगे. ऐसे में चंपावत उपचुनाव किसके चेहरे पर जीता जा सकता है, इसको लेकर पार्टी नाम तय नहीं कर पा रही है.

9- जब राजनाथ सिंह बोले- 'उपराष्ट्रपति जी... नाम नहीं लेना चाहता', धामी को बताया यूपी का मुख्यमंत्री
दिल्ली में हेमवती नंदन बहुगुणा के ऊपर लिखी गई पुस्तक 'हेमवती नंदन बहुगुणा भारतीय जनचेतना के संवाहक पुस्तक' कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जुबान फिसल गई. कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया. वहीं, इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 'उपराष्ट्रपति जी... मैं नाम नहीं लेना चाहता', जिसकी वजह से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. दरअसल, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने पिता की जीवन पर एक किताब लिखी है. जिसका विमोचन दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया है. इस किताब में रीता बहुगुणा जोशी ने सियासत के कई अहम राज खोले हैं. जिसे लेकर विमोचन से पहले ही विवाद शुरू हो गया था.

10- 'गोल्ज्यू देवता चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस के साथ करेंगे न्याय, आदित्यनाथ 'योगी' कम नेता ज्यादा'
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मामला जोर शोर से उछाला गया. बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बनाकर कांग्रेस की नब्ज दबाई तो मामले में कांग्रेस की जमकर किरकिरी हुई. इतना ही नहीं कांग्रेस की करारी हार का कारण भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी विवाद माना गया. जिस पर अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि धामी सरकार 2.0 मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गर्भ से निकली हुई है और इसका खामियाजा उपचुनाव में बीजेपी भुगतेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details