1- चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं को कैसे करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, कहां मिलेगा टूर पैकेज?
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. गढ़वाल और कुमाऊं विकास निगम की वेबसाइट में चारधाम यात्रा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन और 10 दिनों के पैकेज की बुकिंग चालू है.
2- लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना: डूब जाएगी पूरी सभ्यता! 48 घंटे में लोहारी गांव खाली करने के निर्देश
प्रशासन ने लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना से प्रभावित लोहारी गांव को 48 घंटे में खाली करने का नोटिस ग्रामीणों को दिया है. लोहारी गांव में इस समय करीब 90 परिवार निवास करते है. ग्रामीणों में प्रशासन के इस नोटिस को लेकर आक्रोश है.
3- उत्तराखंड की नौकरशाही में बदलाव के संकेत, डेपुटेशन पर जाएंगे मुरुगेशन तो छुट्टी से लौटीं राधिका झा
उत्तराखंड की नौकरशाही में बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं. उम्मीद है कि बदलाव की शुरुआत सचिवालय से होगी. नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे संकेत दिए हैं.
4-जिला को-ऑपरेटिव बैंकों में नियुक्ति पर जांच जारी, अभी कई नए चेहरे हो सकते हैं बेनकाब
जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर जांच जारी रही है. जांच से जुड़े अधिकारियों ने बीते रोज जिला सहकारी बैंक देहरादून में दस्तावेजों को खंगाला और अधिकारियों से पूछताछ भी की. बता दें, यह मामला चतुर्थ श्रेणी पद पर भाई भतीजावाद के तहत अपात्र लोगों को नियुक्ति देने के आरोपों से जुड़ा है, जिसके हाल ही में जांच के आदेश दिए गए हैं.
5- टिहरी में शादी का सामान ले जा रहा यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत
टिहरी के जौनपुर ब्लॉक में एक यूटिलिटी वाहन 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि वाहन में शादी का सामान लदा था.