उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

उत्तराखंड में बिजली की दरों में बढ़ोतरी. दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा. दून अस्पताल में इलाज कराने गई 10वीं की छात्रा से डॉक्टर ने की छेड़छाड़. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 1, 2022, 8:58 AM IST

1- उत्तराखंड में बिजली की दरों में बढ़ोतरी, नया टैरिफ प्लान जारी
उत्तराखंड में बिजली के दरों में बढ़ोतरी की गई है. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नया टैरिफ प्लान जारी करते हुए बढ़े हुए दाम लागू कर दिए हैं. घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. वहीं, नये उपभोक्ताओं को अब बढ़े हुए बिजली दरों पर ही नया कनेक्शन लेना होगा. ये नया टैरिफ प्लान 1 अप्रैल से लागू होगा.

2- दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर लगाये गंभीर आरोप
दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर निधि उनियाल ने इस्तीफा दिया है. उन्होंने इस्तीफा देने के साथ ही स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

3- दून अस्पताल में इलाज कराने गई 10वीं की छात्रा से डॉक्टर ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में टीबी डिपार्टमेंट में तैनात डॉक्टर पर 10वीं की छात्रा ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. मामले में पीड़िता के पिता ने कोतवाली में डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल, डॉक्टर फरार है.

4- हरीश रावत ने CM धामी की तारीफ, कहा- आपने अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों के पाप कुछ सीमा तक धो दिए
धामी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ा दिया है. साथ ही अब उत्तराखंड में दंपति को भी इसका लाभ मिलेगा. धामी सरकार के इस फैसले का हरीश रावत ने स्वागत किया है.

5- सुबोध उनियाल की अफसरों को दो टूक, वन विभाग में नहीं पनपने दी जाएगी ट्रांसफर इंडस्ट्री
उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा वन विभाग में तबादला उद्योग नहीं पनपने दिया जाएगा. अधिकारी जो भी बेहतर काम करेगा, ऐसे को अच्छी नियुक्ति दी जाएगी.

6- उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों को मिली बड़ी राहत, अब वाट्सएप पर मैसेज कर ले सकेंगे छुट्टी
उत्तराखंड पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरी खबर है. डीजीपी ने उत्तराखंड पुलिस के जवानों को बड़ी राहत दी है. अब उत्तराखंड पुलिस के जवान व्हाट्सएप मैसेज के जरिये छुट्टी ले सकेंगे. इसे पुलिस वेलफेयर की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

7- श्रीनगर में छत से गिरने से बच्चे की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर
श्रीनगर में एक मकान की छत से बच्चा नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन घायल बच्चे को जिला चिकित्सालय ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है.

8-देहरादून में पेट्रोल के दाम में लगी आग, एक बार फिर 100 के पार
अप्रैल के पहले दिन ही देहरादून में पेट्रोल के दाम ₹100 के पार हो गये हैं, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में पेट्रोल के दाम ₹99 से ऊपर हैं. वहीं, देहरादून में डीजल के दाम ₹93.57 पहुंच गये हैं.

9-उत्तराखंड में लोग गर्मी से हलकान, पहाड़ पर भी चढ़ रहा पारा
उत्तराखंड में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में भी गर्मी का एहसास होने लगा है. प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में दिन में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट भी शुरू होने लगी है.

10- IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने CSK को छह विकेट से रौंदा
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को एक हाई स्कोरिंग मैच में छह विकेट से हरा दिया है. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 210 रन बनाए थे. इसके जवाब में लखनऊ ने तीन गेंद रहते ही ये मुकाबला छह विकेट से अपने नाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details