1- उत्तराखंड में बिजली की दरों में बढ़ोतरी, नया टैरिफ प्लान जारी
उत्तराखंड में बिजली के दरों में बढ़ोतरी की गई है. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नया टैरिफ प्लान जारी करते हुए बढ़े हुए दाम लागू कर दिए हैं. घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. वहीं, नये उपभोक्ताओं को अब बढ़े हुए बिजली दरों पर ही नया कनेक्शन लेना होगा. ये नया टैरिफ प्लान 1 अप्रैल से लागू होगा.
2- दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर लगाये गंभीर आरोप
दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर निधि उनियाल ने इस्तीफा दिया है. उन्होंने इस्तीफा देने के साथ ही स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
3- दून अस्पताल में इलाज कराने गई 10वीं की छात्रा से डॉक्टर ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में टीबी डिपार्टमेंट में तैनात डॉक्टर पर 10वीं की छात्रा ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. मामले में पीड़िता के पिता ने कोतवाली में डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल, डॉक्टर फरार है.
4- हरीश रावत ने CM धामी की तारीफ, कहा- आपने अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों के पाप कुछ सीमा तक धो दिए
धामी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ा दिया है. साथ ही अब उत्तराखंड में दंपति को भी इसका लाभ मिलेगा. धामी सरकार के इस फैसले का हरीश रावत ने स्वागत किया है.
5- सुबोध उनियाल की अफसरों को दो टूक, वन विभाग में नहीं पनपने दी जाएगी ट्रांसफर इंडस्ट्री
उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा वन विभाग में तबादला उद्योग नहीं पनपने दिया जाएगा. अधिकारी जो भी बेहतर काम करेगा, ऐसे को अच्छी नियुक्ति दी जाएगी.