उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

उत्तरकाशी में बादल फटने से मची भारी तबाही, रेस्क्यू टीम ने तीन शव किये बरामद. भूस्खलन के कारण कौडियाला के पास NH-58 बंद, वाहनों की लगी लंबी कतार. गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण. देहरादून में लोग वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए ऑनलाइन की बाध्यता की वजह से काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे. आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jul 19, 2021, 8:59 AM IST

1-Ground Report: उत्तरकाशी में बादल फटने से मची भारी तबाही, रेस्क्यू टीम ने तीन शव किये बरामद

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है​. वहीं, उत्तरकाशी में बीती रात हुई बारिश ने जिले में भारी तबाही मचाई है. बारिश के कारण मांडो और निराकोट के ऊपर बादल फटने के कारण गदेरे उफान पर आ गए. दुर्घटना में जनहानि भी हुई है.

2-भूस्खलन के कारण कौडियाला के पास NH-58 बंद, वाहनों की लगी लंबी कतार

तोताघाटी में भी रुक-रुककर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है, जिसे मौके पर पहुंचकर हटा दिया गया है. फिलहाल, तोताघाटी में आवाजाही हो रही है. लेकिन अभी राष्ट्रीय राजमार्ग कोडियाला के पास बंद है.

3-टिहरी: गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण

देवप्रयाग विधानसभा की ग्रामसभा छाम-दूरोगी में गुलदार ने एक महिला अपना निवाला बनाया. खोजबीन में महिला का शव घर से दूर जंगल में मिला. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

4-ORANGE ALERT: चार जिलों में बारिश का अनुमान, अलर्ट पर SDRF टीम

प्रदेश में आज चार जिले के कई हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, बीती रात उत्तरकाशी में मची तबाही के बाद SDRF को अलर्ट पर रखा गया है.

5-मंत्रियों-पत्रकारों के फोन हैक करने का दावा, सरकार ने जासूसी की खबरों को बताया निराधार

भारत के सैकड़ों मोबाइल नंबर हैक कर जासूसी की गई. ये दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है. आरोप है कि इजराइल के सॉफ्टवेयर पिगासस के जरिए भारत के नेताओं, पत्रकारों और अन्य के फोन हैक किए गए. हालांकि भारत सरकार ने इन दावों को निराधार बताया है. पढ़ें पूरी खबर.

6-सदियां गुजरीं, पर नहीं बदला माइग्रेशन का स्वरूप, भोटिया जनजाति के पास पहुंचा ETV BHARAT

भोटिया जनजाति के लोग आज भी साल में दो बार पलायन करने को मजबूर हैं.

7-देहरादून: कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए स्लॉट बुकिंग की बाध्यता खत्म

देहरादून में लोग वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए ऑनलाइन की बाध्यता की वजह से काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे.

8-प्रदेश में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल 98.09 और डीजल 90.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

9-लगातार हो रही बारिश से खटीमा में जलभराव, लोगों की बढ़ीं मुश्किलें

कल रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से सीमांत क्षेत्र खटीमा में जलभराव की समस्या हो गई है. वहीं, प्रशासन की लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश है.

10-उत्तरकाशी में भारी बारिश मांडो और निराकोट में भारी नुकसान, कई गाड़ियां बहीं!

उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से मांडो और निराकोट में भारी नुकसान हुआ है. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details