उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - dehradun latest news

BJP ने सल्ट उपचुनाव के लिए महेश जीना को बनाया प्रत्याशी, आज कर सकते हैं नामांकन. प्रत्याशी घोषित होते ही कांग्रेस ने BJP को घेरा. आज से शुरू होगा पूर्णागिरि मेला, श्रद्धालुओं को करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन. फर्श पर रंग बिखेरने से नाराज मकान मालिक ने मासूम पर झोंका फायर. एक क्लिक में पढिए उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की दस बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Mar 30, 2021, 9:02 AM IST

1.BJP ने सल्ट उपचुनाव के लिए महेश जीना को बनाया प्रत्याशी, आज कर सकते हैं नामांकन

भाजपा ने सल्ट उपचुनाव के लिए महेश जीना को प्रत्याशी घोषित किया है. महेश आज नामांकन कर सकते हैं.

2.प्रत्याशी घोषित होते ही कांग्रेस ने BJP को घेरा, कहा- सल्ट चुनाव को लेकर बीजेपी में डर

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि सल्ट चुनाव को लेकर बीजेपी में डर का माहौल है. जबकि, गंगा पंचोली बीजेपी के प्रत्याशी महेश जीना को हराकर 2022 में होने वाले चुनाव का श्रीगणेश करने वाली हैं.

3.आज से शुरू होगा पूर्णागिरि मेला, श्रद्धालुओं को करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत आज पूर्णागिरि मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे. जबकि, मेले में आने के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा.

4.फर्श पर रंग बिखेरने से नाराज मकान मालिक ने मासूम पर झोंकी फायर, जांच में जुटी पुलिस

रुद्रपुर में फर्श पर रंग बिखेरने से नाराज मकान मालिक ने एक मासूम पर फायर झोंकी दी.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

5.दरगाह में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

जसपुर में एक दरगाह में मामूली बात को लेकर लाठी-डंडे चले. जिसमें तीन लोग घायल हो गये.

6.रजपुरा गांव में उत्तराखंड से हो रही बिजली सप्लाई, बिल भेज रहा यूपी विद्युत विभाग

रामपुर जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामला रजपुरा गांव का है. यहां विद्युत सप्लाई उत्तराखंड से की जा रही है. और उपभोक्ताओं को यूपी से बिजली बिल भेजा जा रहा है. यूपी के बिजली विभाग की तरफ से यहां घरों पर मीटर भी लगाया गया, लेकिन बिजली के खंभों पर आज तक विद्युत सप्लाई शुरू नहीं हुई.

7.हल्द्वानीः नशा तस्करों से भिड़े स्थानीय लोग, जमकर चले लाठी-डंडे

हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में देर रात कथित नशा तस्करों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले.

8.तीन पहाड़ी जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी, मैदान में मौसम साफ

उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में आज हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहेगा.

9.देहरादून-हरिद्वार में आज सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल, जानिए हल्द्वानी में कीमत

देहरादून और हरिद्वार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिली है. हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

10.होली के दिन कई वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस ने दिया ये जवाब

गोपेश्वर में होली के दिन तीन कारों के शीशे तोड़े गए. वहीं, पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की ओर से घटना को अंजाम देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details